नई दिल्ली: भारत के बल्लेबाज और इंग्लैंड में ससेक्स टीम के कप्तान चेतेश्वर पुजारा के तहलका से दुनिया दंग है। इंग्लैंड में खेले जा रहे रॉयल लंदन वनडे कप में पुजारा ने अपनी बल्लेबाजी का वो अंदाज पेश किया है कि क्रिकेट के गलियारे वाहवाही से गूंज उठे हैं।
P H E N O M E N A L 🤯
---विज्ञापन---1⃣5⃣0⃣ 🔥 @cheteshwar1 pic.twitter.com/5wAq1t346T
— Sussex Cricket (@SussexCCC) August 14, 2022
---विज्ञापन---
और पढ़िए – Hasin Jahan: मोहम्मद शमी की पत्नी को ‘इंडिया’ नाम से दिक्कत, पीएम मोदी से की ये अपील
ससेक्स और सरी के बीच रविवार को खेले गए मुकाबले में ससेक्स की ओर से पहले बल्लेबाजी करने उतरे पुजारा ने चौथे नंबर पर बैटिंग कर सरी के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर डाली। उन्होंने 131 गेंदों में 20 चौके और 5 छक्के ठोक 132 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 174 रन ठोक डाले। टॉम क्लार्क के साथ शतकीय साझेदारी कर पुजारा ने 50 ओवर में अपनी टीम का स्कोर 6 विकेट पर 378 रन पर पहुंचा दिया। पुजारा ने अपने लास्ट 50 रन महज 20 गेंदों में ठोक डाले।
Back to back centuries for @cheteshwar1. 💯 🤩 pic.twitter.com/9F7bMlvvkF
— Sussex Cricket (@SussexCCC) August 14, 2022
करियर बेस्ट लिस्ट ए स्कोर
पुजारा की ये बैक टू बैक सेंचुरी हैं। इससे पहले उन्होंने वार्विकशायर के खिलाफ 107 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने एक ओवर में 22 रन कूट डाले थे।
और पढ़िए – खिलाड़ियों ने मनाया आजादी का जश्न, हाथ में तिरंगा थामे दिखे कोहली-रोहित और सचिन
More runs for Pujara. 😍
5⃣0⃣ 👏 pic.twitter.com/e3aWZNu0KR
— Sussex Cricket (@SussexCCC) August 14, 2022
इस मैच में 174 रन पुजारा के करियर का सबसे बेहतरीन लिस्ट ए प्रदर्शन है। ये उनके लिस्ट ए करियर का सर्वोच्च स्कोर है। पुजारा के नाम लिस्ट ए फॉर्मेट के इतिहास में ससेक्स के किसी खिलाड़ी का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है।
इससे पहले उन्होंने लिस्ट ए की 107 मैचों की 105 ईनिंग्स में 4638 रन जड़े थे। उनका औसत 54.56 का है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By