---विज्ञापन---

Sussex vs Surrey: चेतेश्वर पुजारा ने लगाई आग, ठोक डाला लिस्ट ए करियर का सर्वोच्च स्कोर, देखें वीडियो

नई दिल्ली: भारत के बल्लेबाज और इंग्लैंड में ससेक्स टीम के कप्तान चेतेश्वर पुजारा के तहलका से दुनिया दंग है। इंग्लैंड में खेले जा रहे रॉयल लंदन वनडे कप में पुजारा ने अपनी बल्लेबाजी का वो अंदाज पेश किया है कि क्रिकेट के गलियारे वाहवाही से गूंज उठे हैं। P H E N O M […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 16, 2022 12:22
Share :
sussex vs surrey cheteshwar pujara

नई दिल्ली: भारत के बल्लेबाज और इंग्लैंड में ससेक्स टीम के कप्तान चेतेश्वर पुजारा के तहलका से दुनिया दंग है। इंग्लैंड में खेले जा रहे रॉयल लंदन वनडे कप में पुजारा ने अपनी बल्लेबाजी का वो अंदाज पेश किया है कि क्रिकेट के गलियारे वाहवाही से गूंज उठे हैं।

 

और पढ़िएHasin Jahan: मोहम्मद शमी की पत्नी को ‘इंडिया’ नाम से दिक्कत, पीएम मोदी से की ये अपील

ससेक्स और सरी के बीच रविवार को खेले गए मुकाबले में ससेक्स की ओर से पहले बल्लेबाजी करने उतरे पुजारा ने चौथे नंबर पर बैटिंग कर सरी के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर डाली। उन्होंने 131 गेंदों में 20 चौके और 5 छक्के ठोक 132 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 174 रन ठोक डाले। टॉम क्लार्क के साथ शतकीय साझेदारी कर पुजारा ने 50 ओवर में अपनी टीम का स्कोर 6 विकेट पर 378 रन पर पहुंचा दिया। पुजारा ने अपने लास्ट 50 रन महज 20 गेंदों में ठोक डाले।

करियर बेस्ट लिस्ट ए स्कोर
पुजारा की ये बैक टू बैक सेंचुरी हैं। इससे पहले उन्होंने वार्विकशायर के खिलाफ 107 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने एक ओवर में 22 रन कूट डाले थे।

 

और पढ़िए – खिलाड़ियों ने मनाया आजादी का जश्न, हाथ में तिरंगा थामे दिखे कोहली-रोहित और सचिन

 

इस मैच में 174 रन पुजारा के करियर का सबसे बेहतरीन लिस्ट ए प्रदर्शन है। ये उनके लिस्ट ए करियर का सर्वोच्च स्कोर है। पुजारा के नाम लिस्ट ए फॉर्मेट के इतिहास में ससेक्स के किसी खिलाड़ी का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है।
इससे पहले उन्होंने लिस्ट ए की 107 मैचों की 105 ईनिंग्स में 4638 रन जड़े थे। उनका औसत 54.56 का है।

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 14, 2022 08:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें