नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने बड़ा फैसला लिया है। इस फ्रेंचाई ने कोच टॉम मूडी का साथ छोड़कर नए हेड कोच की नियुक्ति की है। आईपीएल 2023 के लिए वेस्ट इंडीज के दिग्गज खिलाड़ी रहे ब्रायन लारा (Brian Lara) सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच बने हैं।
अभी पढ़ें – केवल 50 रुपये की स्वादिष्ट बेसन बर्फी बनाकर टीचर्स डे को बनाएं खास, जानें रेसिपी
जानकारी के अनुसार, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर टॉम मूडी और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बीच कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है। लिहाजा दोनों ही पार्टी ने आपसी सहमति के साथ एकदूसरे का साथ छोड़ने का फैसला किया है।
पिछला सीजन रहा था खराब
बीते सीजन सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन टॉम मूडी की कोचिंग में उतना अच्छा नहीं रहा था। पिछले सीजन में टीम को कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा था और वो प्वॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर रहे थे। शायद यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट ने अब ब्रायन लारा को कोच बना दिया है।
🚨Announcement 🚨
The cricketing legend Brian Lara will be our head coach for the upcoming #IPL seasons. 🧡#OrangeArmy pic.twitter.com/6dSV3y2XU2
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 3, 2022
कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे ब्रायन लारा
ब्रायन लारा बीते सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। वह टीम में बैटिंग कोच और स्ट्रैटजिक एडवाइजर के तौर पर काम कर रहे थे। लेकिन अब आगामी सीजन में वह बतौर हेड कोच की भूमिका में होंगे।
अभी पढ़ें – एयरपोर्ट पर दोस्त को सरप्राइज देने के लिए शख्स ने किया ऐसा काम, लोग हो रहे लोटपोट
2016 में चैम्पियन बनी थी सनराइजर्स हैदराबाद
आपको बता दें कि टॉम मूडी ने 2013 से 2019 के बीच सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कोचिंग की। इस दौरान टीम को उन्होंने 5 बार प्लेऑफ में पहुंचाया। ये टीम 2016 में चैम्पियन भी बनी। इस सीजन डेविड वॉर्नर टीम के कप्तान थे।
टॉम मूडी को मिली ये जिम्मेदारी
टॉम मूडी और सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी दोनों ने ही कॉन्ट्रेक्ट को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया। इसकी एक वजह यह भी है कि टॉम मूडी को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की ILT20 लीग में डेजर्ट वाइपर्स टीम में क्रिकेट निदेशक बनाया गया है। यह लीग 2023 से शुरू होने वाली है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें