Sourav Ganguly Birthday: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का आज जन्मदिन हैं। क्रिकेट जगत में दादा के नाम से मशहूर गांगुली 51 साल के हो गए हैं। कोलकाता के इस खिलाड़ी ने अपने जीवन में कई उतरा-चढ़ाव देखे, लेकिन कभी हार नहीं मानी। हर बार वापसी की और दुनिया को अपना दम दिखाय़ा। सौरव गांगुली ने इंडियन क्रिकेट को नया आयाम दिया। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम की तस्वीर बदली।
बाएं हाथ के इस बैटर ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड्स बनाए। कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं जो सचिन और कोहली भी नहीं तोड़ पाए। गांगुली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार चार बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है। उनका ये रिकॉर्ड अभी भी कायम है। कोई भी खिलाड़ी इसे अभी तक नहीं तोड़ पाया है।
दादा के वो रिकॉर्ड जो सचिन भी तोड़ न सके
सौरव गांगुली के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड दर्ज है जो अभी किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने नहीं छुआ है। गांगुली ने भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे लंबी पारी खेली है। उन्होंने 1999 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 183 रनों की पारी खेली थी। साथ गांगुली चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर हैं। उन्होंने 3 शतक लगाए हैं। गांगुली का एवरेज आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में 85.66 का है।
बीसीसीआई के रहे बॉस
गांगुली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला मैच 11 जनवरी 1992 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच के रूप में खेला था। इस मैच में तीन रन बनाने के बाद गांगुली को चार साल के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था। वह वनडे टीम में 1996 में लौटे। इसके बाद गांगुली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। गांगुली जगमोहन डालमिया के निधन के बाद वह बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चुने गए। 2019 में वह बीसीसीआई के अध्यक्ष भी बने। वह पहले क्रिकेटर थे जिसने ये पद संभाला हो। अक्टूबर 2019 में वह बीसीसीआई अध्यक्ष चुने गए और अगले तीन साल तक इस पद पर रहे।