Shaheen Afridi: टी 20 विश्व कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हारने वाली टीम पाकिस्तान के लिए राहत की खबर है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की चोट पर पीसीबी ने बड़ा अपडेट दिया है। जिसमें बताया गया है कि शाहीन शाह अफरीदी के स्कैन में चोट के कोई संकेत दिखाई नहीं दिए, लेकिन उन्हें 2 सप्ताह के पुनर्वास की सलाह दी गई है। यानी वह 2 हफ्ते तक मैदान से दूर रहेंगे और फिर वापसी कर पाएंगे।
पीसीबी ने जारी किए अपने बयान में कहा कि ‘मेलबर्न में रविवार को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 फाइनल के दौरान हैरी ब्रूक का कैच लेने के दौरान अजीब तरह से गिरने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को दो सप्ताह के पुनर्वास की सलाह दी गई है। इस बयान में यह भी कहा गया है कि शाहीन अफरीदी को चोट लगने के कोई संकेत नहीं मिले।
कब वापसी करेंगे शाहीन अफरीदी?
पीसीबी के अनुसार, शाहीन पाकिस्तान लौटने के कुछ दिनों बाद नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में रिहैबिलिटेशन और कंडीशनिंग प्रोग्राम से गुजरेंगे, जिसे उनके घुटने को मजबूत करने के लिए डिजाइन किया गया है। पीसीबी ने यह भी कहा कि तेज गेंदबाज की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के पूरा होने और मेडिकल स्टाफ की मंजूरी के बाद होगी।’
अभी पढ़ें – शोएब के Tweet से नया Twist… तलाक की खबरों के बीच ‘शौहर’ ने सानिया मिर्जा को ऐसे किया बर्थडे विश
शाहीन अफरीदी इंग्लैंड के खिलाफ हुए थे चोटिल
शाहीन अफरीदी टी 20 विश्व कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ बॉलिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्होंने दो ओवर अच्छी तरह डाले थे, जब वह अंतिम समय में अपने कोटे का तीसरा ओवर डाल रहे थे, तभी एक गेंद फेंकने के बाद तकलीफ महसूस होने पर उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। उनका ओवर इफ्तिखार ने पूरा किया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को हराते हुए खिताब हासिल कर लिया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें