---विज्ञापन---

शाहीन अफरीदी ने लगाया गले, बाबर आजम ने दी शाबाशी…,इमर्जिंग एशिया कप जीतने के बाद होटल में सीनियर-जूनियर ने साथ मनाया जश्न

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने इमर्जिंग एशिया कप में भारत को हरा दिया है। इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में भारत-ए को पाकिस्तान-ए ने 128 रनों से हराया। भारत की युवा टीम फाइनल में बिखर गई। युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से पाकिस्तान की सीनियर टीम काफी खुश नजर आई। पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ियों ने ए टीम […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jul 24, 2023 10:27
Share :
Emerging Asia Cup

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने इमर्जिंग एशिया कप में भारत को हरा दिया है। इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में भारत-ए को पाकिस्तान-ए ने 128 रनों से हराया। भारत की युवा टीम फाइनल में बिखर गई। युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से पाकिस्तान की सीनियर टीम काफी खुश नजर आई। पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ियों ने ए टीम का होटल में जोरदार स्वागत भी किया।

और पढ़िए –  सिराज के ‘पंजे’ के बाद रोहित-ईशान ने बल्लेबाजी में दिखाया दम, भारत को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार

---विज्ञापन---

सीनियर खिलाड़ियों ने जूनियर्स के साथ मनाया जश्न

इमर्जिंग एशिया कप श्रीलंका में खेला गया था और पाकिस्तान की सीनियर टीम भी इस समय श्रीलंका दौरे पर है। सीनियर खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तान ए टीम का होटल में स्वागत करने का वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है। वीडियो में शाहीन अफरीदी युवा प्लेयर्स को गले लगाते दिख रहे हैं। वहीं कप्तान बाबर आजम सभी खिलाड़ियों को शाबाशी दी।

पाकिस्तान की इस जीत से बाबर आजम भी काफी खुश नजर आए, उन्होंने टीम के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा ‘हमारे उभरते सितारों को इमर्जिंग एशिया कप जीतते देखकर खुशी हुई। पूरे शाहीन स्क्वॉड को बधाई। बहुत अच्छा!’

---विज्ञापन---

और पढ़िए – टीम इंडिया ने टेस्ट में दिखाई टी20 जैसी रफ्तार, 146 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा

फाइनल में नहीं चले भारत के युवा

मुकाबले की बात करें तो भारतीय कप्तान यश ढुल ने फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ये फैसला भारत के लिए भारी पड़ा। सलामी बल्लेबाज सईम अयूब (59) और साहिबजादा फरहान (65) ने टीम को तूफानी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े थे। तैय्यब ताहिर (108) शतक ठोक भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान-ए ने बोर्ड पर 352 रन लगाए। जवाब में साई सुदर्शन और अभीषेक शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत तो दिलाई, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और महज 40 ओवर में भारत-ए 224 के स्कोर पर आउट हो गई।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: Jul 24, 2023 09:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें