Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Saudi Pro League: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पेनल्टी बॉक्स के बाहर से दागा गोल, खिताबी दौड़ में अल नासर को रखा जिंदा

Saudi Pro League: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मंगलवार को अपनी टीम अल-नासर को साऊदी प्रो लीग में जिंदा रखा। अल-नालर ने अल-शबाब को 3-2 से हराया। एक गोल से पिछड़ रही टीम को रोनाल्डो ने जीत दिलाई। पेशेवर लीग में रोनाल्डो की चमक बरकरार है। इस उम्र में भी उनकी तेजी और पावर विरोधियों को चित […]

Saudi Pro League: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मंगलवार को अपनी टीम अल-नासर को साऊदी प्रो लीग में जिंदा रखा। अल-नालर ने अल-शबाब को 3-2 से हराया। एक गोल से पिछड़ रही टीम को रोनाल्डो ने जीत दिलाई। पेशेवर लीग में रोनाल्डो की चमक बरकरार है। इस उम्र में भी उनकी तेजी और पावर विरोधियों को चित कर देती है। उन्होंने अद्वितीय कौशल उदाहरण देते हुए कमाल का गोल दागा। मैच के 59वें मिनट में रोनाल्डो ने गेंद पर कब्जा जमाया। अपनी तेजी से डिफेंडर को छकाते हुए आगे निकले और पेनल्टी बॉक्स के बाहर से गेंद को शूट किया। गेंद हवा में नाचती हुई नेट में समा गई। रोनाल्डो को तुरंत उनकी टीम के साथियों ने घेर लिया। उन्होंने अपने अंदाज में गोल को सेलिब्रेट किया। मैच के बाद रोनाल्डो ने कहा कि टीम ने शानदार खेल दिखाया। 2-0 से पीछे रहना बहुत मुश्किल है लेकिन हमने अंत तक विश्वास किया और हमने तीन गोल किए।


Topics:

---विज्ञापन---