---विज्ञापन---

SA20: Rashid khan ने उड़ा दी गिल्लियां, हल भी नहीं पाए Markram, देखें VIDEO

SA20: साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टी 20 लीग में एक से बढ़कर एक नजारे देखने को मिल रहे हैं। इस लीग में जहां युवा खिलाड़ी निकलर सामने आ रहे हैं तो वहीं कुछ सीनियर प्लेयर भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। बुधवार को इस लीग के एक मैच में राशिद खान ने एक […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jan 19, 2023 14:32
Share :
SA20 live score Aiden Markram Clean bowled on yorker by Rashid khan
SA20 live score Aiden Markram Clean bowled on yorker by Rashid khan

SA20: साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टी 20 लीग में एक से बढ़कर एक नजारे देखने को मिल रहे हैं। इस लीग में जहां युवा खिलाड़ी निकलर सामने आ रहे हैं तो वहीं कुछ सीनियर प्लेयर भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। बुधवार को इस लीग के एक मैच में राशिद खान ने एक कमाल की गेंद फेंकी जिस पर बल्लेबाज Aiden Markram क्लीन बोल्ड हो गए।

राशिद ने फेंकी कमाल की यॉर्कर

दरअसल, एमआई केप टाउन बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम के बीच लीग का 12वां मुकाबला खेला गया। इस लीग में राशिद खान एमआई केप टाउन की तरफ से खेल रहे हैं, उन्होंने विरोधी टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान Aiden Markram का  सटीक यॉर्कर पर शिकार किया।

---विज्ञापन---

और पढ़िएबेटे ने लगाई विकटों की झड़ी, खुशी से झूम उठी मां, मोहम्मद सिराज की मां बोली-बेटा विश्वकप जीतना है

राशिद ने ऐसे किया मार्करम को आउट

राशिद खान अपनी टीम के लिए पारी का 9वां ओवर लेकर आए थे। उन्होंने इस ओवर की पहली ही गेंद पर मार्करम को गच्चा दिया और गिल्लियां उड़ा दीं। बल्लेबाज को हिलने तक का मौका नहीं मिला, लिहाजा मार्करम आउट होने के बाद बेहद निराश दिए। उन्होंने 14 गेंद में 12 रन बनाए। हालांकि उनकी टीम ने यह मैच 2 विकेट से अपने नाम किया।

और पढ़िएसूर्यकुमार यादव बनने चले थे Will Jacks, Alzarri Joseph ने खतरनाक गेंद से उखाड़ फेंका स्टंप, देखें 

मैच का हल

अगर मैच की बात करें तो एमआई केप टाउन ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे, जवाब में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने 19.3 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन बना लिए। इस तरह 2 विकेट से मार्करम की टीम ने यह मैच जीत लिया।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jan 19, 2023 12:24 PM
संबंधित खबरें