---विज्ञापन---

SA vs ENG: 2 साल बाद इंग्लैंड टीम में लौटा खतरनाक गेंदबाज, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मचाएगा धमाल?

SA vs ENG: साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का मुकाबला आज ब्लोमफोंटेन में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में तूफानी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की करीब 2 साल बाद वापसी हुई […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jan 27, 2023 16:42
Share :
Jofra Archer returns in England playing 11
Jofra Archer returns in England playing 11

SA vs ENG: साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का मुकाबला आज ब्लोमफोंटेन में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में तूफानी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की करीब 2 साल बाद वापसी हुई है। जोफ्रा आर्चर खतरनाक गेंदबाज हैं, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में भारी पड़ सकते हैं।

SA vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 27 वर्षीय इस तेज गेंदबाज को हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज के लिए चुना था, हालांकि उनके प्लेइंग 11 में शामिल होने पर संशय था, क्योंकि उनकी फिटनेस 100 प्रतिशत नहीं थी, इस बात को खुद आर्चर स्वीकार चुके थे, लेकिन पहले ही मैच में उन्हें मौका मिला है।

---विज्ञापन---

जोफ्रा आर्चर ने साल 2019 के विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया था, वह मार्च 2021 से इंग्लैंड के लिए नहीं खेले हैं। अब 2 साल बाद उनकी टीम में वापसी हुई है। आर्चर को कोहनी में चोट लगी थी। उनके दो आपरेशन हुए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, दाविद मालन, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), मोइन अली, सैम करन, डेविड विली, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, ओली स्टोन

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): टेम्बा बावुमा (सी), क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), रासी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, सिसंडा मगाला, कगिसो रबाडा, एनरिक नार्जे, तबरेज शम्सी

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jan 27, 2023 04:42 PM
संबंधित खबरें