SA T20 Auction: साउथ अफ्रीकी टी20 लीग के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन कंपलीट हो गया है। बीते सोमवार को हुए इस ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के आलराउंडर ट्रिस्टन स्टब्स बने। उन्हें सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 92 लाख रैंड (लगभग 4.13 करोड़ रुपये) में खरीदा है। ट्रिस्टन स्टब्स को खरीदने के लिए हर टीम ने दिलचस्पी दिखाई।
अभी पढ़ें – स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने टी-20 रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग, वनडे रैंकिंग में भी हुआ फायदा
साउथ अफ्रीकी टी20 लीग के लिए नीलामी साउथ अफ्रीका के केपटाउन स्थित इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर हुई है। जहां कुल 318 खिलाड़ियों की बोली लगी। नीलामी प्रोसेस में हर टीम 3.40 करोड़ रैंड (लगभग 15.32 करोड़ रुपये) खर्च कर सकती थी। इस लीग में जो टॉप 10 सबसे महंगे प्लयेर बिके हैं वो सभी साउथ अफ्रीका के ही हैं, मतबल कोई दूसरे देश के खिलाड़ी पर ज्यादा पैसों की बारिश नहीं हुई।
SAT20 लीग ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 10 प्लेयर
ट्रिस्टन स्टब्स – 4.13 करोड़ (सनराइजर्स ईस्टर्न केप)
रिले रोसौव – 3.9 करोड़ रुपये (प्रिटोरिया कैपिटल)
मार्को यानसेन – 2.73 करोड़ रुपये (सनराइजर्स ईस्टर्न केप)
लुंगी एन्गिडी- 1.52 करोड़ (पार्ल रॉयल्स )
तबरेज शम्सी – 1.93 करोड़ (पार्ल रॉयल्स)
ड्वेन प्रिटोरियस- 1.83 करोड़ (डर्वन सुपर जायंट्स)
रस्सी वैन डेर डूसन – 1.75 करोड़ (MI केप टाउन)
रीजा हेनड्रिक्स – 2.02 करोड़ रुपये (जोबर्ग सुपर किंग्स)
सिसांडा मगला – R5 .4m (सनराइजर्स ईस्टर्न केप)
हेनरिक क्लासेन – R4.5m (डरबन सुपर जायंट्स)
अभी पढ़ें – IND vs AUS: पहले टी20 मैच में इस दिग्गज को मिलेगा मौका! ऐसी हो सकती है Playing 11
क्यों कहा जा रहा मिनी आईपीएल?
दक्षिण अफ्रीका की SA 20 लीग को लेकर भारत में भी काफी उत्सुकता दिख रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी ने इस टूर्नामेंट की सभी टीमों को खरीदा हुआ है। यही वजह है कि इसे मिनी आईपीएल भी कहा जा रहा है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By