---विज्ञापन---

रनआउट पर फिर विवाद; क्रीज तक पहुंच गई थीं पूजा वस्त्राकर, युवराज सिंह ने कहा- पूअर डिसिजन, देखें वीडियो

नई दिल्ली: अभी दीप्ति शर्मा की रनआउट कंट्रोवर्सी थमी नहीं कि एक और रनआउट का विवाद मामला सामने आया है। बांग्लादेश में वुमंस एशिया कप में भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में पूजा वस्त्राकर के रनआउट पर सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल पूजा वस्त्राकर को विचित्र परिस्थितियों में रन आउट घोषित किया गया। […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 3, 2022 11:55
Share :
pooja vastrakar run out
pooja vastrakar run out

नई दिल्ली: अभी दीप्ति शर्मा की रनआउट कंट्रोवर्सी थमी नहीं कि एक और रनआउट का विवाद मामला सामने आया है। बांग्लादेश में वुमंस एशिया कप में भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में पूजा वस्त्राकर के रनआउट पर सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल पूजा वस्त्राकर को विचित्र परिस्थितियों में रन आउट घोषित किया गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें ऐसा दिख रहा है कि पूजा बेल्स गिरने से पहले ही क्रीज के अंदर पहुंच गई थी। हालांकि ‘बेनेफिट ऑफ डाउट’ की स्थिति में फील्डिंग टीम को इसका लाभ मिला और पूजा को महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।

अभी पढ़ें Mankading: ‘वे हमेशा खेलते हैं विक्टिम कार्ड’ अश्विन ने दीप्ति शर्मा की आलोचना करने वालों को दिया करारा जवाब

---विज्ञापन---

आखिरी ओवर में हुई घटना 

ये घटना 20वें ओवर में हुई। पूजा वस्त्राकर ने तेजी से दौड़कर एक रन पूरा कर लिया था, जैसे ही वे दूसरे के लिए दौड़ीं फील्डर ने स्ट्राइकर एंड की ओर गेंद फेंकी, जिसे विकेटकीपर अनुष्का संजीवनी ने पकड़ा और बेल्स गिरा दीं। हालांकि ऐसा लगा कि पूजा वस्त्राकर का बल्ला स्टंप से बेल्स हटने से पहले ही क्रीज तक पहुंच गया है। बार-बार रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने पूजा को आउट करार दे दिया।

अभी पढ़ें IND vs SA 2nd T20: विराट कोहली बनेंगे टी20 के किंग, रोहित के ताज पर मंडराया खतरा

---विज्ञापन---

 

https://twitter.com/cricketfanvideo/status/1576183148001386497?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1576183148001386497%7Ctwgr%5E0d625bda6bc1b144da6af969cac66eefcae4d4e0%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.hindustantimes.com%2Fcricket

युवराज सिंह ने उठाए सवाल 

इस विवादित रनआउट पर भारत के दिग्गज पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सवाल उठाए हैं। युवी ने लिखा- थर्ड अंपायर का यह इतना खराब फैसला है! पूजा वस्त्राकर को संदेह का लाभ देना चाहिए था! वहीं कुछ ट्विटर यूजर्स ने भी इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। पूजा वस्त्राकर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 3 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए। भारत ने यह मुकाबला 41 रन के बड़े अंतर से जीत लिया।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 01, 2022 08:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें