---विज्ञापन---

Roger Binny होंगे BCCI के नए अध्यक्ष, जय शाह सेक्रेटरी और राजीव शुक्ला वाइस प्रेसिडेंट बने रहेंगे

नई दिल्ली: बोर्ड ऑफ क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (BCCI)के नए अध्यक्ष का नाम सामने आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 1983 वर्ल्ड कप की विजयी टीम के सदस्य और भारतीय खिलाड़ी स्टूअर्ड बिन्नी के पिता रोजर बिन्नी अगले अध्यक्ष होंगे, जबकि जय शाह बीसीसीआई सेक्रेटरी और राजीव शुक्ला वाइस प्रेसिडेंट बने रहेंगे। इसका आधिकारिक […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 18, 2024 16:24
Share :
Roger Binny BCCI President
Roger Binny BCCI President

नई दिल्ली: बोर्ड ऑफ क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (BCCI)के नए अध्यक्ष का नाम सामने आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 1983 वर्ल्ड कप की विजयी टीम के सदस्य और भारतीय खिलाड़ी स्टूअर्ड बिन्नी के पिता रोजर बिन्नी अगले अध्यक्ष होंगे, जबकि जय शाह बीसीसीआई सेक्रेटरी और राजीव शुक्ला वाइस प्रेसिडेंट बने रहेंगे। इसका आधिकारिक ऐलान भी जल्द ही कर दिया जाएगा।

अभी पढ़ें  NZ vs PAK: ‘AB de Villiers’ बनने चला था पाकिस्तानी बल्लेबाज, टिम साउथी ने खेल कर दिया…देखें VIDEO

सभी उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र 13 अक्टूबर को दाखिल करेंगे। चुनाव 18 तारीख को आयोजित किए जाएंगे। लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि सौरव गांगुली का कार्यकाल अब नहीं बढ़ाया जाएगा, अब इन कयासों पर विराम लग चुका है।

कौन हैं बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी? 

रोजर बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। उन्होंने 8 मैच में 18 बल्लेबाजों का शिकार किया था। रोजर बिन्नी ने 3.81 की इकोनॉमी से रन दिए थे।रोजर बिन्नी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे। खास बात ये है कि उन्हें टूर्नामेंट के सभी मैच में विकेट मिले थे।

अभी पढ़ें IND vs SA 3rd ODI: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

बेन्सन एंड हेजेज वर्ल्ड चैंपियनशिप में रोजर बिन्नी ने किया था कमाल

1985 में ऑस्ट्रेलिया में बेन्सन एंड हेजेज वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट खेली गई थी। भारत ने यहां पाकिस्तान को हराकर फाइनल जीता था। टूर्नामेंट में बिन्नी दूसरे सबसे सफल गेंदबाज थे। उन्होंने 4 मैच में 29.5 ओवर डाले और 9 विकेट झटके थे। भारत ने टूर्नामेंट का पहला मैच भी पाकिस्तान के खिलाफ खेला था और बिन्नी ने इसमें सलामी बल्लेबाज मोहसिन खान, कप्तान जावेद मियांदाद के अलावा राशिद खान और अनिल दलपत को आउट किया था।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(https://tjc.org/)

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 11, 2022 11:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें