नई दिल्ली: टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गदर मचा दिया। रायपुर में पहले सेमीफाइनल में पठान की तूफानी पारी ने क्रिकेटप्रेमियों में रोमांच भर दिया। ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन ठोके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया लीजेंड्स को नमन ओझा और कप्तान सचिन तेंदुलकर ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन सचिन 10 रन बनाकर आउट हो गए। सुरेश रैना और युवराज सिंह का भी बल्ला नहीं चल सका। रैना 11 और युवी 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। स्टुअर्ट बिन्नी के 2 और यूसुफ पठान के 1 रन पर आउट होने के बाद मैदान पर शेर इरफान पठान की एंट्री हुई।
अभी पढ़ें – नमन ओझा ने फाइनल में कूटा गदर, सेंचुरी देख सचिन हो गए खुश, देखें वीडियो
16 गेंदों में 35 रन की जरूरत
पठान जब क्रीज पर आए तो इंडिया लीजेंड्स को 16 गेंदों में 35 रन की जरूरत थी। इरफान ने उतरते ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा गदर मचाया कि सब देखते ही रह गए। पठान ने 12 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के ठोक 308 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 37 रन जड़ दिए।
champion player🔥🤗❤️👏🏻👏🏻👏🏻 @IrfanPathan Congratulations Brother India Legends beat Australia legends of Road Safety World Series 2022. Mere Bhai Aag aise lagai mazaa Aa gaya #Pathanpawar my favourite @iamyusufpathan @ColorsTV @justvoot #INDLvAUSL #RoadSafetyWorldSeries pic.twitter.com/5K8m0bcrKW
— Shadab Faridi (@iamshadabfaridi) September 30, 2022
पठान का वही अंदाज नजर आया जिसे वे टीम इंडिया में रहते आजमाते थे। ब्रेट ली समेत ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाजों के खिलाफ उनके बल्ले ने हाहाकार मचा दिया। उनकी तूफानी पारी की बदौलत इंडिया लीजेंड्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री ली। नमन ओझा ने इस मुकाबले में 62 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्के ठोक नाबाद 90 रन कूटे।
अभी पढ़ें – नुवान कुलसेकरा की तूफानी ऑफ कटर से सचिन तेंदुलकर दंग, उड़ा डाला स्टंप, देखें वीडियो
आज होगा फाइनल मुकाबला
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच होने वाला मैच रायपुर में खेला जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि कौनसी टीम किस पर भारी पड़ती है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By