---विज्ञापन---

नमन ओझा ने फाइनल में कूटा गदर, सेंचुरी देख सचिन हो गए खुश, देखें वीडियो

नई दिल्ली: जहां एक ओर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज खेल रही है तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में अपना जलवा दिखाते नजर आ रहे हैं। शनिवार को इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच खेले गए मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स के ओपनर […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 3, 2022 11:55
Share :
naman ojha sachin tendulkar
naman ojha sachin tendulkar

नई दिल्ली: जहां एक ओर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज खेल रही है तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में अपना जलवा दिखाते नजर आ रहे हैं। शनिवार को इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच खेले गए मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स के ओपनर नमन ओझा ने ऐसा गदर मचाया कि दुनिया दंग रह गई। नमन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 71 गेंदों में 108 रन ठोक डाले।

अभी पढ़ें Road Safety World Series: सचिन तेंदुलकर की इंडिया लीजेंड्स ने जीता खिताब, फाइनल में श्रीलंका को 33 रनों से हराया

---विज्ञापन---

Naman Ojha ने 15 चोके और 2 छक्के ठोक 152 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन कूटे। उनकी तूफानी बल्लेबाजी देख इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर की बांछें खिल गईं। नमन ने श्रीलंका के गेंदबाज सनथ जयसूर्या, ईशान जयरत्ने, नुवान कुलसेकरा, इसुरु उदाना और जीवन मेंडिस की जमकर कुटाई कर डाली। श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज थक गए लेकिन अंत तक नमन को आउट नहीं कर सके। नमन की 108 रन और विनय कुमार की 36 रनों की शानदार पारी की बदौलत इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन ठोके।

नहीं चला सचिन का बल्ला 

हालांकि फाइनल मुकाबले में सचिन तेंदुलकर का जादू नहीं चल सका। फाइनल मुकाबले में वह डक पर आउट हो गए। वहीं सुरेश रैना 4 और स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह 13 गेंदों में 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पिछले मैच के हीरो इरफान पठान ने 9 गेंदों में 11 और स्टुअर्ट बिन्नी ने दो गेंदों में 8 रन बनाए।

 

अभी पढ़ें ISL 2022: 7 अक्टूबर से शुरू होगा फुटबॉल का महाकुंभ, यहां देखें पूरा शेड्यूल

नमन ने इस टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के खिलाफ 90 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वहीं लीजेंड्स लीग क्रिकेट में उन्होंने जायंट्स के खिलाफ 95 रन बनाए थे। 39 साल के नमन ओझा भारत के लिए एक टेस्ट, एक वनडे और दो टी 20 ही खेल सके थे। हालांकि फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में उनका शानदार प्रदर्शन रहा। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 9753 रन बनाए हैं।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 01, 2022 10:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें