Rishabh Pant Accident: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और शानदार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार सुबह सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। दिल्ली से अपने घर लौटते समय पंत की कार रेलिंग से टकरा गई और चकनाचूर हो गई। इस दुर्घटना में पंत भी बुरी तरह से घायल हो गए और उनका उपचार जारी है। वहीं अब उनके लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है और कई क्रिकेटर्स उनकी मैदान में वापसी को लेकर प्रार्थना कर रहे हैं।
क्रिकेटर्स ने इस अंदाज में मांगी सलामती की दुआ
ऋषभ पंत के साथ हुए इस हादसे की खबर आने के बाद पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर उनकी सलामती की दुआएं मांगने लगे। रोबिन उथप्पा ने ट्वीट कर लिखा, ‘साथ विचार और प्रार्थना ऋषभ पंत… प्रार्थना कर रहा हूं कि ज्यादा गंभीर बात नहीं है और वह ठीक हो जाएं !! सकारात्मक बने रहें !! (https://www.algerie360.com/) ’
Thoughts and prayers with @RishabhPant17 … praying that it’s nothing serious and he recovers well!! Stay positive champ!!
— Robin Aiyuda Uthappa (@robbieuthappa) December 30, 2022
---विज्ञापन---
और पढ़िए – भीषण हादसे के बाद चकनाचूर हुई पंत की कार, आग लगने का वीडियो आया सामने, देखें
वहीं वीरेंदर सहवाग ने भी ट्वीट कर पंत के जल्द ठीक होने की कामना की, उन्होंने लिखा, ‘कामना प्रिय ऋषभ पंत बहुत जल्द स्वस्थ हो जाओ।’ इसके अलावा मोहम्मद शमी ने भी ट्वीट किया और अल्लाह से उनकी जल्द से जल्द रिकवरी की दुआं मांगी। वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया कि भगवान का शुक्र है कि वे खतरे से बाहर हैं मैं यही दुआं करुंगा की वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। इसके अलावा भी कई भारतीय खिलाड़ियों ने ट्वीट किया है।
Wishing dear @RishabhPant17 a super speedy recovery. Bahut hi Jald swasth ho jaao.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 30, 2022
Bounce back Rishabh, let’s all pray for his strong recovery🙏 #GetWellSoon
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) December 30, 2022
Wishing a very speedy & full recovery to Rishabh! Take care @RishabhPant17
— Gautam Gambhir (Modi Ka Parivar) (@GautamGambhir) December 30, 2022
Praying for Rishabh Pant. Thankfully he is out of danger. Wishing @RishabhPant17 a very speedy recovery. Get well soon Champ.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 30, 2022
जय शाह ने परिवार के सदस्यों से की बात
ऋषभ पंत के साथ हुए इस भीषण सड़क हादसे के बाद बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने उनके परिवार के सदस्यों से बात की और हर संभव मदद प्रदान करने का ऐलान किया।
और पढ़िए – रेलिंग से टकराई कार में अचानक लगी भीषण आग, पंत को अस्पताल में कराया गया भर्ती
My thoughts and prayers are with Rishabh Pant as he fights his way back to recovery. I have spoken to his family and the doctors treating him. Rishabh is stable and undergoing scans. We are closely monitoring his progress and will provide him with all the necessary support.
— Jay Shah (@JayShah) December 30, 2022
राशिद खान और लिटन दास ने भी की मांगी दुआ
भारतीय क्रिकेटर्स के अलावा विदेशी खिलाड़ियों द्वारा भी पंत की सलामती की दुआं मांगी जा रही है। इसमें अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान बांग्लादेश के खिलाड़ी समेत कई क्रिकेटर्स का नाम शामिल है।
I hope you are ok bhai praying for your quick recovery get well soon champ 🤲🏻🤲🏻 @RishabhPant17
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) December 30, 2022
Thoughts and prayers with Rishabh Pant. Get well soon brother 🙏🙏 @RishabhPant17
— Litton Das (@LittonOfficial) December 30, 2022
मां को सरप्राइज देने जा रहे थे पंत, अचानक लगी झपकी और हो गया एक्सीडेंट
दरअसल ऋषभ पंत अपनी मां को जन्मदिन पर उन्हें सरप्राइज देने के लिए रुड़की जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक पंत कार में अकेले थे। जैसे ही वे नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झील के समीप पहुंचे तो उन्हें झपकी लग गई और कोहरे के चलते कार सीधे रेलिंग से टकरा गई। कार के टकराने के बाद उसमें आग भी लग गई। पंत ने बड़ी मुश्किल से कार का शीशा खोलकर उससे कूदकर अपनी जान बचाई।
ऋषभ पंत को पैर में आई चोट, लंबे समय तक क्रिकेट से रह सकते हैं बाहर
इस भीषण हादसे के बाद पंत को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका उपचार जारी है। वहीं डॉक्टरों के मुताबिक पंत के माधे और पैर में चोट लग गई है। पैर में चोट ज्यादा होने के चलते प्लास्टिक सर्जरी भी करनी पड़ सकती है। पंत की फिलहाल स्थिति नार्मल है। पुलिस के मुताबिक पंत के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। उनके सिर और पीठ में भी चोट लगी है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By