---विज्ञापन---

Pele Death: ‘उन्हें सिर्फ अलविदा कहना..’ पेले की मौत पर भावुक हुए Cristiano Ronaldo और Lionel Messi, ऐसे दी श्रद्धांजलि

Pele Death: फुटबॉल के मेजिशियन और ब्राजील को तीन बार फीफा विश्वकप जिताने वाले पेले का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। पेले लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे और कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। र्वकालिक महान फुटबॉलरों में से एक ब्राजील के दिग्गज पेले के निधन की खबर की पुष्टि उनकी बेटी […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Dec 31, 2022 10:59
Share :
Pele Death Cristiano Ronaldo Lionel Messi
Pele Death Cristiano Ronaldo Lionel Messi

Pele Death: फुटबॉल के मेजिशियन और ब्राजील को तीन बार फीफा विश्वकप जिताने वाले पेले का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। पेले लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे और कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। र्वकालिक महान फुटबॉलरों में से एक ब्राजील के दिग्गज पेले के निधन की खबर की पुष्टि उनकी बेटी ने गुरुवार देर रात इंस्टाग्राम पर की। इस निधन के बाद फुटबॉल जगत में शोक की लहर है और सभी उनको अलग अलग अंदाज में श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को तीसरी बार खिताब जिताने वाले लियोनेल मेसी के अलावा पुर्तगाल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फ्रांस के युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे समेत कई दिग्गजों ने भावुक अंदाज में सोशल मीडिया के जरिए पेले को श्रद्धांजलि दी। मेसी ने पेले के साथ वाले कुछ फोटो शेयर किए। साथ ही पोस्ट में स्पेनिश में लिखा, ‘Rest in peace.’

और पढ़िएआखिर कैसे महान फुटबॉलर बने पेले? देखिए उनके अनोखे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ पाना आसान नहीं

रोनाल्डो ने लिखा भावुक पोस्ट

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दिग्गज खिलाड़ी पेले को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि दी। रोनाल्डो ने लिखा कि ‘फुटबॉल जगत इस समय जिस दर्द से गुजर रहा है, उसे व्यक्त करने के लिए शाश्वत किंग पेले को अलविदा कहना काफी नहीं होगा। जिस तरह से उन्होंने मेरा ख्याल रखा, वह हमारे द्वारा शेयर किए गए हर पल में पारस्परिक थी। हम अलग भी रहे हों, ये तब भी बना रहा।’

एम्बापे ने उनकी विरासत को किया याद

फ्रांस के युवा खिलाड़ी और फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा गोल करने वाले किलियन एम्बापे ने भी पेले को श्रद्धांजलि दी और एक भावुक पोस्ट लिखा। एम्बापे ने लिखा कि ‘फुटबॉल के किंग हमें छोड़ गए हैं, लेकिन उनकी विरासत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा।’

और पढ़िए फुटबॉल लीजेंड पेले का निधन, शोक में डूबा खेल जगत

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

First published on: Dec 30, 2022 09:55 AM
संबंधित खबरें