RCB vs GT Live: आईपीएल 2023 के 70वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से हरा दिया है। बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली की शतकीय पारी उनकी टीम के काम नहीं आई। 197 रन का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा शुभमन गिल ने 104 रनों की पारी खेली।
आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 197 रन बनाए। विराट कोहली ने लगातार सीजन का दूसरा शतक जड़ दिया। 20वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया जिसके लिए उन्होंने 61 गेंदें ली। ये कोहली का इस आईपीएल में लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक जमाया था। इसी के साथ कोहली वो बल्लेबाज बन गए हैं जिसने आईपीएल में दो मैचों में लगातार दो शतक जमाए हैं।
हार्दिक ने टीम में कोई बदला नहीं किया है। बेंगलुरु में एक बदलाव हुआ है। करण शर्मा की जगह हिमांशु शर्मा को जगह मिली है। बारिश के कारण टॉस देर से हुई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, माइकल ब्रेसवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और विजयकुमार वैशाक।
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, नूर अहमद, यश दयाल और मोहम्मद शमी।
🚨 Update from Bengaluru 🚨
Toss has been delayed due to rains 🌧️
Stay tuned for further updates. #TATAIPL | #RCBvGT pic.twitter.com/g2uYIVlYzw
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
गुजरात अंक तालिका में शीर्ष पर है। उसने प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है। आरसीबी की नजर गुजरात को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने पर होगी। बेंगलुरु ने इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं। जिनमें उसे सात में जीत और छह मैचों में हार मिली। टीम के पास 14 अंक के हैं। टीम आज जीतकर प्लेऑफ में जगह बना सकती है, साथ ही उन्हें रन रेट भी मुंबई से ज्यादा मेंटेन करना होगा।
Edited By
Edited By