---विज्ञापन---

‘तुम चैंपियन हो Ravindra Jadeja’, दिग्गज स्पिनर ने शानदार वापसी पर किया स्वागत

Ravindra Jadeja: भारत ने पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया पर मजबूत पकड़ बना ली है। पहले कंगारू टीम को 177 रनों पर ऑलआउट करने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने भी सधी हुई शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा 56 रन बनाकर नॉटआउट हैं। आज का दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। 6 महीने बाद क्रिकेट में वापसी […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 10, 2023 11:03
Share :
ravindra jadeja great comeback by taking 5 wickets
ravindra jadeja great comeback by taking 5 wickets

Ravindra Jadeja: भारत ने पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया पर मजबूत पकड़ बना ली है। पहले कंगारू टीम को 177 रनों पर ऑलआउट करने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने भी सधी हुई शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा 56 रन बनाकर नॉटआउट हैं। आज का दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। 6 महीने बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम कर दिया। उनकी वापसी पर दिग्गज स्पिनर ने स्वागत किया है।

हरभजन सिंह ने किया जड्डू का WelCome

रवींद्र जडेजा ने शानदार बॉलिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों का आउट किया। लंच के बाद जडेजा की फिरकी में कंगारू बल्लेबाज कुछ इस तरह फंसे की बाहर ही नहीं निकल पाए। जडेजा ने एक बाद एक दो गेंदों पर दो विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी। वहीं रवींद्र जडेजा की शानदार वापसी पर टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने उनकी वापसी पर स्वागत किया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –IND vs AUS: ‘रिदम था और’…5 विकेट लेने के बाद जडेजा ने पिच को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

6 महीने क्रिकेट से दूर थे रवींद्र जडेजा

हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘Welcome back jaddu Top stuff Champion’ रवींद्र जडेजा के लिए किए गए हरभजन सिंह के ट्वीट को जमकर रीट्वीट किया जा रहा है। बता दें कि रवींद्र जडेजा घुटने की चोट की वजह से 6 महीने क्रिकेट से दूर थे। जिसके चलते वह एशिया कप और टी-20 विश्वकप में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि सर्जरी के बाद उन्होंने कमबैक किया। जडेजा ने रणजी ट्राफी में भी हिस्सा लिया था।

और पढ़िए –IND vs AUS: क्या रवींद्र जडेजा ने की बॉल के साथ छेड़छाड़? माइकल वॉन और टिम पेन ने उठाए सवाल, सामने आया ये सच

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चटकाए 5 विकेट

रवींद्र जडेजा ने शानदार बॉलिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने 22 ओवर में 8 मेडन डालते हुए 47 रन देकर पांच विकेट निकाले। इन 5 विकेट के साथ जडेजा के अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 247 विकेट हो गए हैं और उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज यासिर शाह जिनके 244 विकेट हैं। वहीं रविंद्र जडेजा 61 मैच में 247 विकेट झटक चुके हैं। खास बात यह है कि अगर रवींद्र जडेजा 3 और विकेट इस मैच में निकाल लेते हैं तो वह दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूंची में 50वें स्थान पर पहुंच जाएंगे। जो अपने आप में उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 09, 2023 07:33 PM
संबंधित खबरें