नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर के बेटे और गोवा के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे अर्जुन तेंदुलकर ने अपने प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस को खुश कर दिया है। अर्जुन की टीम 17 जनवरी को सर्विसेज के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। स्टार किड का दबाव झेल रहे अर्जुन ने पिछले सीजन से शानदार प्रदर्शन करते हुए दंग किया है। उन्होंने पिछले 10 मैचों में 15 विकेट चटका डाले हैं। जबकि ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए रणजी ट्रॉफी डेब्यू में राजस्थान के खिलाफ सेंचुरी ठोक डाली थी।
आईपीएल डेब्यू के लिए तैयार
अर्जुन के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि वे अब आईपीएल डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले दो सीजन से उन्हें टीम में शामिल किया जाता रहा है, लेकिन वे नेट्स और डगआउट तक ही सीमित रहे। उन्हें कप्तान रोहित शर्मा ने डेब्यू का मौका नहीं दिया। अब 23 साल के अर्जुन की प्रतिभा निखर रही है और वे गेंद और बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं, तो ऐसे में उनका आईपीएल डेब्यू तय माना जा रहा है। अर्जुन के प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई इंडियंस की भी बांछें खिली हुई हैं।
और पढ़िए – सीरीज छोड़ ‘बैंड बाजा बारात’ करेंगे KL Rahul, अथिया के साथ इस दिन लेंगे सात फेरे!
T20 में 16.50 का औसत और 6.60 इकोनॉमी
अर्जुन के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो वह 5 फर्स्ट क्लास मैचों की 7 ईनिंग में 405 रन देकर 9 विकेट चटका चुके हैं। उनका औसत 45.00 और इकोनॉमी 3.46 है। लिस्ट ए के 7 मैचों में उनके नाम 7 विकेट दर्ज हैं। बाएं हाथ के गेंदबाज लिस्ट ए में 32.37 का औसत और 4.98 का इकोनॉमी रखते हैं। वहीं टी 20 के 9 मैचों में उनके नाम 12 विकेट दर्ज हैं। टी 20 में उनका एवरेज 16.50 और इकोनॉमी 6.60 है। अर्जुन टी 20 में असरदार साबित हो रहे हैं। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। उनके नाम 10 रन देकर 4 विकेट चटकाने का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा भी दर्ज है। फर्स्ट क्लास की बल्लेबाजी में उनका औसत 25.16 है। कहना गलत नहीं होगा कि क्रिकेट के गलियारों में चर्चित रहने वाले अर्जुन तेंदुलकर का आईपीएल डेब्यू का इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें