---विज्ञापन---

Ranji Trophy: टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ी ने बरपाया कहर, 10 विकेट लेकर सभी को कर दिया हैरान

Ranji Trophy 2022: भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में हर रोज रोमांचक मैच देखने के मिल रहे हैं और कई खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करके सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज आवेश खान […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jan 6, 2023 15:43
Share :
Ranji Trophy 2022 Avesh Khan
Ranji Trophy 2022 Avesh Khan

Ranji Trophy 2022: भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में हर रोज रोमांचक मैच देखने के मिल रहे हैं और कई खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करके सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज आवेश खान ने विदर्भ के सामने गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट झटक लिए और सभी को हैरान कर दिया। गेंद से उनके बरपाए कहर का ही असर है कि मध्यप्रदेश के खिलाफ मैच में विदर्भ बुरी तरह से बैकफुट पर है।

आवेश खान ने तोड़ी विदर्भ की कमर

बता दें कि इस मैच में पहली पारी में मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हुए आवेश खान ने विदर्भ के खिलाफ 22 ओवर में केवल 38 रन देकर 7 विकेट झटके. इस दौरान 5 विकेट तो उन्होंने 11 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर झटक लिए थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट की एक इनिंग में ये आवेश का दूसरा बेस्ट प्रदर्शन है। इसके बाद वे दूसरी पारी में भी नहीं रुके और अब तक 3 विकेट झटक लिए हैं। आवेश खान अभी भी गेंदबाजी कर रहे हैं और वे इस आंकड़े को और भी आगे बढ़ा सकते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए ‘कैच हो तो ऐसा’ Chris Jordan ने हवा में चीते की तरह लगाई छलांग, एक हाथ से पकड़ी बॉल, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश मजबूत स्थिति में

वहीं इस मैच की बात करें तो मध्यप्रदेश ने पहली पारी में 309 रन बनाए जिसके जवाब में आवेश खान की दमदार गेंदबाजी के चलते विदर्भ सिर्फ 160 रन ही बना सकी। वहीं दूसरी पारी मध्यप्रदेश ने 257 रनों पर घोषित कर दी और विदर्भ को जीतने के लिए 407 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए विदर्भ ने अभी तक 99 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Jan 06, 2023 12:51 PM
संबंधित खबरें