Pakistan vs Afghanistan: एशिया कप में बुधवार को अफगानिस्तान और पाकिस्तान की बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। फाइनल में एंट्री के लिए खेले गए इस अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने 1 विकेट से जीत दर्ज की। कांटे की टक्कर वाले इस मैच में जीत दर्ज करने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी थी तो वहीं दूसरी तरफ मैच हारने वाली टीम के प्लयेर दुखी नजर आए।
अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले वॉर्म-अप मैच खेलेगी टीम इंडिया, ये दो टीमें होंगी सामने
Relive the moment when @iNaseemShah made history in Sharjah – the home of iconic Pakistan 6s!
🇵🇰Zindabad #NaseemShah #PakvsAfg #AsiaCup2022 pic.twitter.com/mDt0HShsDR---विज्ञापन---— PTV Sports (@PTVSp0rts) September 7, 2022
इस मैच अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया और आखिर तक लड़ती रही, लेकिन हार का दुख अफगानिस्तान के खिलाड़ियों से नहीं देखा गया। जब नसीम शाह ने अंतिम ओवर की 2 गेंदों पर 2 छक्के जड़े तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों का दिल टूट गया और वह भावुक हो गए।
फूट-फूट कर रोए अफगानिस्तान के खिलाड़ी
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब अंतिम ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर नसीम शाह ने छक्के जड़े तो अफगानिस्तान के खिलाड़ी इमोशनल हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज गुरबाज की आंखें भर आईं। वह मैदान पर घुटने टेककर बैठ गए और रोते नजर आए। इसके बाद साथी खिलाड़ी उनके पास पहुंचे और उन्हें गले से लगा लिया।
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मैच का पूरा हाल
इस मैच में अफगानिस्तान टॉस हारकर पहले बैटिंग की थी और 6 विकेट पर 129 रन बोर्ड पर लगाए थे। टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली। 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की हालत खराब हो गई थी, टीम ने 118 रनों पर ही 9 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज नसीम शाह ने लगातार दो छक्के मारकर मैच जिता दिया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By