Snooker Champion Ahsan Ramzan: पाकिस्तान के इंटरनेशनल खिलाड़ी से पुलिस के दुर्व्यवहार की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, वर्ल्ड और एशियन अंडर-21 स्नूकर चैंपियन अहसान रमजान को पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अहसान ने एक वीडियो मैसेज के जरिए अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा- पुलिस ने देर रात स्नूकर एकेडमी पर छापा मारा और मुझे पुलिस स्टेशन ले गई। अहसान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक उस्मान अनवर से जांच की मांग की है।
करीबी दोस्त के थाने पहुंचने के बाद हिरासत से निकले
स्नूकर चैंपियन ने बताया कि वह अन्य खिलाड़ियों के साथ टाउनशिप क्षेत्र की अकादमी में आगामी टूर्नामेंट्स के लिए ट्रेनिंग ले रहे थे। उसी वक्त ग्रीन टाउन पुलिस स्टेशन की पुलिस ने स्नूकर क्लब को देर रात तक खुला रखने के लिए छापा मारा। अहसान के परिचय देने और क्लब बंद करने से इनकार करने पर पुलिस उसे पुलिस स्टेशन ले गई। उन्होंने उसका मोबाइल फोन, बेल्ट लेकर थाने में बंद कर दिया। अहसान को उसके करीबी दोस्त के थाने पहुंचने के बाद हिरासत से बाहर निकाला गया।
Pakistan's snooker world champion Ahsan Ramzan was shocked by the behavior of the Punjab police. Ahsan Ramzan asked Prime Minister Shehbaz Sharif to take notice.#TOKAlert #AhsanRamzan #PunjabPolice #Snooker pic.twitter.com/XFrBGoevLz
— Times of Karachi (@TOKCityOfLights) August 3, 2023
---विज्ञापन---
आपबीती सुनाते हुए रो पड़े अहसान
हाल ही में वर्ल्ड और एशियन चैंपियन का खिताब जीतने वाले अहसान आपबीती सुनाते हुए रो पड़े। वीडियो में उन्होंने कहा- मैंने पुलिसकर्मियों से कहा कि मैं विश्व विजेता हूं, तो इस पर पुलिस ने कहा कि ये आपने अपने लिए किया है। अहसान ने आगे कहा- मैंने हमेशा अपने देश का सिर ऊंचा उठाने की कोशिश की है। इसमें मैं सफल भी रहा, लेकिन मुझे क्या पता था कि मुझे अपने ही देश में अपमानित होना पड़ेगा? उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि इस देश में स्नूकर ही एकमात्र खेल है जिसके साथ अनाथ जैसा व्यवहार किया जाता है।