TrendingMaha Kumbh 2025Valentine WeekDelhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

World Cup 2023: पाकिस्तान की महिला कमेंटेटर को भारत विरोधी पोस्ट करना पड़ा भारी, भारत से भाग दुबई में ली शरण

Pakistan Female Commentator Anti India Post fled India: पाकिस्तान की जानी-मानी एंकर जैनब अब्बास के लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट गले की फांस बन गई।

Pakistan Commentator Zainab Abbas Anti India Post fled India
Pakistan Commentator Zainab Abbas Anti India Post fled India: पाकिस्तान की जानी-मानी एंकर जैनब अब्बास के लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट गले की फांस बन गई। भारत में चल रहे किक्रेट विश्व कप 2023 के लिए आईसीसी की कमेंटेटर्स लिस्ट में शामिल इस महिला पत्रकार के पोस्ट की जांच की गई तो वह हिंदूओं की धार्मिक भावना के खिलाफ निकली। इसके बाद जैनब को भारत छोड़ना पड़ा। फिलहाल वह दुबई में हैं। वहीं जैनब ने अपने आरोपों से इंकार किया है।

दिल्ली साइबर सेल को दर्ज कराई शिकायत

सुप्रीम कोर्ट की वकील विनीत जिंदल ने जैनब के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। यह कानूनी कार्रवाई 35 वर्षीय जैनब के सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट के बाद की गई। इस पोस्ट की जांच की गई तो हिंदूओं की धार्मिक भावना को भड़काने वाली और भारत विरोधी थी। इसके बाद वकील ने आरोप लगाया कि ये ट्वीट 9 साल पहले किए गए थे।

जैनब बोली- ट्वीट कई साल पुराने हैं

वहीं अपने उपर लगे आरोपों को लेकर जैनब ने समां टीवी से कहा कि ये ट्वीट कई साल पुराने हैं। उसका विश्व कप कमेंट्री से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें भारत से निर्वासित नहीं करना चाहिए था। फिलहाल जैनब दुबई में हैं। विनीत जिंदल ने दिल्ली के साइबर सेल को दर्ज कराई शिकायत की काॅपी सोशल मीडिया पर शेयर की है। शिकायत में जैनब के खिलाफ हिंदू आस्था और विश्वास के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है। विनीत ने आईपीसी की धारा 153ए, 295, 506, 121 और धारा 67 आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.