नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ बड़ा उलटफेर हो गया है। पर्थ में खेले गए मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हरा दिया। इस हार के बाद पाकिस्तान का इस वर्ल्ड कप में सफर लगभग खत्म हो गया है। बाबर की टीम को ऐसी हार मिली है कि भूल नहीं पाएंगे। आखिरी गेंद तक मैच में रोमांच बना हुआ था, लेकिन अंत में जिम्बाब्वे मे बाजी मार ली। जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 8 विकेट पर 129 रन ही बना सकी।
अभी पढ़ें – PAK vs ZIM: जिम्बाब्वे के ‘सिकंदर’ ने बाबर सेना को जमकर कूटा, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
सिंकदर रजा ने पाकिस्तान को फोड़ा
जिम्बाब्वे की जीत में सिंकदर रजा का योगदान अहम रहा। सिंकदर रजा ने 4 ओवर के स्पैल में 25 रन देकर 3 विकेट झटके और पाकिस्तान की कमर तोड़कर रख दी। सिंकदर रजा ने शादाब खान, शान मसूद और हैदर अली का विकेट लिया। जब भी जिम्बाब्वे टीम को विकेट चाहिए थी रजा ने विकेट निकाल कर दिया।
बाबर-रिजवान फिर रहे फ्लॉप
पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का बल्ला एक बार फिर नहीं चला। भारत के खिलाफ मैच में रिजवान ने 12 बॉल पर 4 रन बनाए थे। वहीं, जिम्बाब्वे के खिलाफ उनके बल्ले से 16 बॉल पर 14 रन निकले। बाबर आजम टीम इंडिया के सामने अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। अर्शदीप सिंह ने उन्हें गोल्डन डक पर LBW आउट कर दिया था। जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान 9 बॉल पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
आखिरी ओवर का रोमांच
पाकिस्तान की टीम को आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे। जिम्बाब्वे के गेंदबाज ब्रैड इवांस की पहली गेंद पर नवाज ने तीन रन लिए। दूसरी गेंद पर वसीम ने चौका मारा, ओवर की तीसरी गेंद पर वसीम ने एक रन लिया। अब पाकिस्तान को तीन गेंद पर तीन रन चाहिए थे। चौथी गेंद पर नवाज कोई रन नहीं ले पाए जिसके चलते अब पाकिस्तान को दो बॉल में तीन रन बनाने थे।नवाज पर प्रेशर बढ़ गया था और वह पांचवीं बॉल पर आउट हो गए। मैच के आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे। शाहीन अफरीदी ने स्टेट में शॉट लगाया लेकिन दो रन नहीं ले पाए और मैच एक रन से हार गए।
अभी पढ़ें – PAK vs ZIM: पाकिस्तान मूल के सिकंदर रजा के सामने धराशायी हुई पाक टीम, जानिए हार की बड़ी वजहें
पर्थ में सुपर-12 राउंड के इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी की। टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और सबको चौंका दिया था। टीम ने इसे सही ठहराते हुए शुरुआत भी उसी अंदाज में की। टीम के लिए कप्तान क्रेग इरविन और वेसली मधवेरी की जोड़ी ने जोरदार आगाज किया। पहले ओवर में शाहीन अफरीदी पर 14 रन कूटने के बाद दूसरे ओवर में 9 रन भी बटोर लिए। पहले 4 ओवरों में ही जिम्बाब्वे ने 38 रन बटोर लिए। जिम्बाब्वे की टीम को कप्तान क्रेग इर्विन 19 रन और वेस्ले मधेवेरे 17 रन ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़कर अच्छी शुरूआत दी। सीन विलियम्स 31 रन की उपयोगी पारी खेली।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By