नई दिल्ली: क्रिकेट में कब किसकी बाजी पलट जाए कहा नहीं जा सकता। दो बार टी 20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्ट इंडीज की टीम वर्ल्ड कप के सुपर 12 में क्वालिफाई करने में नाकाम होकर बाहर हो गई। इसके बाद जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को शिकस्त दे दी थी। इस हार के बाद पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब अहमद का जमीन पर बैठकर फूट-फूटकर रोने का वीडियो वायरल हुआ था। इसी शादाब ने अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ तबाही मचाकर पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा कर दीं।
बल्ले से मचा दी तबाही
सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शादाब ने ऐसी तबाही मचाई कि किक्रेट के गलियारे दंग रह गए। उन्होंने 22 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के ठोक 236 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 52 रन कूट डाले। क्या नॉर्टजे, क्या रबाडा, क्या एनगिडी, क्या शम्सी… शादाब ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर डाली। शादाब ने अपना अर्धशतक महज 20 गेंदों में पूरा किया। खास बात यह रही कि उन्होंने फिफ्टी छक्का ठोक जमाई।
अभी पढ़ें – IND vs BAN: विराट कोहली ने नहीं की फेक फील्डिंग, ये रहा सबूत, देखें वीडियो
एक से एक लाजवाब शॉट खेलकर शादाब ने महफिल लूट ली। उनकी तूफानी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 20 ओवर में 185 रन का स्कोर खड़ा किया। बारिश ने मैच में खलल डाला और डीएलएस मेथड से साउथ अफ्रीका के लिए 14 ओवर में 142 रन का टार्गेट तय कर दिया गया।
https://twitter.com/Husnain_092/status/1588118173152382976
https://twitter.com/cricrants/status/1588119843475169281
गेंदबाजी में बरपाया कहर
इसके बाद शादाब ने गेंदबाजी में कहर बरपाकर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की बखिया उधेड़ डाली। सातवें ओवर में उन्होंने एडेन मार्करम को 20 रन पर बोल्ड कर दिया। इससे पहले कि मार्करम कुछ समझ पाते, शादाब की शानदार गेंद उन्हें बीट करते हुए स्टंप्स से जा टकराई। इसके साथ ही उन्होंने इसी ओवर की तीसरी गेंद पर 36 रन बनाकर खेल रहे कप्तान टेम्बा बावुमा का शिकार किया।
https://twitter.com/NoorainSwatti/status/1588116172264075266
Shadab Khan Don't worry it's just a game and you play we'll 💕 We Love You ♥️💯 #BabarAzam𓃵 #shadabkhan #Cricket #T20WorldCup pic.twitter.com/rUqR2AfryX
— Pakistani (@Waseemkaghani90) October 28, 2022
शादाब की गेंद पर बावुमा के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने उन्हें कैच आउट कर चलता कर दिया। शादाब इस मैच में ऑलराउंडर प्रदर्शन कर हीरो बने। उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें