नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ सलेक्टर बनने के बाद शाहिद अफरीदी एक के बाद एक ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं। पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट में तीन खिलाड़ियों को शामिल करने का फैसला लेकर चौंकाया तो दूसरी ओर मंगलवार को तीन युवा खिलाड़ियों को पाकिस्तान की टेस्ट स्क्वाड में एड कर दिया।
पीसीबी के अनुसार, उच्च प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली युवाओं को विकसित और प्रोत्साहित करने की रणनीति के रूप में ये फैसला लिया गया है। पीसीबी के अनुसार, पुरुषों की अंतरिम चयन समिति ने अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन और अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से एज-ग्रुप क्रिकेट से तीन शीर्ष-प्रदर्शन करने वालों को पाकिस्तान टेस्ट टीम में शामिल किया है।
अराफात मिन्हास, बासित अली और मोहम्मद जीशान का नाम शामिल
ये तीन खिलाड़ी ऑलराउंडर अराफात मिन्हास, शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बासित अली और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद जीशान हैं। पुरुषों की अंतरिम चयन समिति के अध्यक्ष शाहिद अफरीदी ने कहा, हम न केवल वर्तमान को देख रहे हैं बल्कि भविष्य पर भी नजर रख रहे हैं। इस संबंध में हमने अपने आयु-समूह क्रिकेट से तीन शीर्ष-प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जोड़ा है ताकि वे राष्ट्रीय पक्ष में अपने सितारों के साथ समय बिता सकें और उच्च दबाव वाले मैचों की योजना और तैयारी करना सीख सकें।
और पढ़िए – PAK vs NZ: गेंदबाज बन गए बाबर आजम, लैथम-कॉनवे रह गए दंग, देखें वीडियो
PCB Interim Selection Committee has added Arafat Minhas (Multan), Basit Ali (Dera Murad Jamali) and M.Zeeshan (Faisalabad) to the Pakistan Test squad with the objective of providing them international exposure and experience.
Read more details here: https://t.co/GsMNEcKRzp pic.twitter.com/YVLCUSkbiQ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 27, 2022
चयन के लिए नहीं होंगे उपलब्ध
हालांकि ये तीन खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन यह पहल उनके डवलपमेंट को तेजी से ट्रैक करेगी। साथ ही उन्हें शीर्ष स्तर के क्रिकेट की मांगों के बारे में बेहतर जागरूकता, समझ और ज्ञान प्रदान करेगी।” अराफात मिन्हास को पाकिस्तान जूनियर लीग का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर घोषित किया गया है।
उन्होंने ग्वादर शार्क के लिए 178 रन बनाए और 9 विकेट लिए। जबकि बहावलपुर रॉयल्स के बासित अली 379 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रह चुके हैं। उन्हें पीजेएल का खिलाड़ी और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किया गया। उन्होंने नवंबर में मुल्तान में बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 सीरीज में भी भाग लिया था। पीजेएल में बासित के साथी जीशान को 14 विकेट के साथ टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित किया गया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें