---विज्ञापन---

PAK vs NZ: गेंदबाज बन गए बाबर आजम, लैथम-कॉनवे रह गए दंग, देखें वीडियो

नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान बाबर आजम ने गेंदबाजी में मोर्चा संभाला। उन्हें गेंदबाजी करते देख न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे भी दंग रह गए। बाबर ने दूसरे दिन दूसरे सेशन में एक ओवर डाला और महज तीन रन दिए। कप्तान […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 27, 2022 21:45
Share :
PAK vs NZ Babar Azam
PAK vs NZ Babar Azam

नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान बाबर आजम ने गेंदबाजी में मोर्चा संभाला। उन्हें गेंदबाजी करते देख न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे भी दंग रह गए। बाबर ने दूसरे दिन दूसरे सेशन में एक ओवर डाला और महज तीन रन दिए। कप्तान ने न्यूजीलैंड के सेट बल्लेबाज टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी की।

ऐसे गुजरा बाबर का ओवर

पहली गेंद पर कॉनवे ने एक रन लेकर लैथम को स्ट्राइक दे दी। दूसरी, तीसरी और चौथी पर लैथम कोई रन नहीं ले सके। पांचवीं गेंद को लैथम ने डीप कवर की ओर मोड़ा, लेकिन वे दो रन ही ले सके। छठी गेंद पर लैथम ने कोई रन नहीं लिया। इस तरह बाबर ने पहले ही ओवर में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित कर दिया।

और पढ़िएIND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में शामिल किया जा सकता है अंडर 19 स्टार, जडेजा की भी वापसी संभव

ठोके 161 रन

बाबर ने इससे पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली ईनिंग में 161 रन ठोके। उन्होंने 280 गेंदों का सामना किया और 15 चौके-एक छक्का जड़कर शानदार पारी खेली। बाबर ने अपना नौवां टेस्ट शतक जड़ा। इस शतक के साथ, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के एक कैलेंडर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पोंटिंग ने साल 2005 में 24 अर्धशतक बनाए थे।

बाबर आजम के एक कैलेंडर ईयर में 17 अर्द्धशतक और आठ शतक दर्ज हो गए हैं। आठ शतक के साथ वे वेस्ट इंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, महेला जयवर्धने और ग्रीम स्मिथ के एक कप्तान द्वारा एक कैलेंडर में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए। बाबर के 2022 में आठ शतक हो गए हैं और वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।

और पढ़िएPAK vs NZ: चीफ सलेक्टर शाहिद अफरीदी के ताबड़तोड़ फैसले, पाकिस्तान की टेस्ट स्क्वाड में शामिल किए तीन युवा खिलाड़ी

आगा सलमान ने ठोका शतक

वहीं पाकिस्तान की ओर से आगा सलमान ने शानदार सेंचुरी जड़ी। उन्होंने 155 गेंदों में 17 चौके ठोक 103 रन बनाए। सलमान और बाबर के शतकों के साथ पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 438 रन बनाए। वहीं पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने भी शानदार वापसी की। उन्होंने पहली ईनिंग में 9 चौके ठोक 86 रन जड़े।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 27, 2022 05:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें