---विज्ञापन---

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में शामिल किया जा सकता है अंडर 19 स्टार, जडेजा की भी वापसी संभव

नई दिल्ली: श्रीलंका की टीम 3 जनवरी से भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। सात जनवरी को सीरीज पूरी होने के बाद श्रीलंकाई टीम 10 जनवरी से वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज से पहले अटकलों का बाजार गर्म है। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 27, 2022 21:46
Share :
IND vs SL Hardik Pandya Ravindra Jadeja Yash Dhull
IND vs SL Hardik Pandya Ravindra Jadeja Yash Dhull

नई दिल्ली: श्रीलंका की टीम 3 जनवरी से भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। सात जनवरी को सीरीज पूरी होने के बाद श्रीलंकाई टीम 10 जनवरी से वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज से पहले अटकलों का बाजार गर्म है। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मंगलवार को टीम का ऐलान कर देगा। कहा जा रहा है कि चोटिल रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। दूसरी ओर भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान यश ढुल को भी पहली बार मौका मिल सकता है।

अगले 24 घंटे में हो सकता है ऐलान

क्रिकबज की खबर के अनुसार, राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को रणजी ट्रॉफी ड्यूटी पर भेज दिया गया है, जिससे चेतन शर्मा की चयन समिति का कार्यकाल कुछ और दिन या एक सप्ताह बढ़ सकता है। सुनील जोशी, देबाशीष मोहंती और हरविंदर सिंह के अलावा अध्यक्ष चेतन शर्मा को तीसरे दौर के रणजी के लिए रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। तीसरा दौर मंगलवार से ही शुरू हुआ है। इस फैसले का अर्थ है कि निवर्तमान पैनल श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम का चयन करेगा जो 3 जनवरी से मुंबई में शुरू होगी। समिति की बैठक मंगलवार को ही होने की उम्मीद है और अगले 24 घंटों में टीम का ऐलान किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएPAK vs NZ: गेंदबाज बन गए बाबर आजम, लैथम-कॉनवे रह गए दंग, देखें वीडियो

विराट कोहली ने मांगा ब्रेक

चयन समिति का ध्यान दो वरिष्ठ खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होगा। कप्तान रोहित शर्म अंगूठे की चोट से जूझ रहे हैं। वह पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। उन्हें आराम की जरूरत है। यह भी पता चला है कि कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए ब्रेक मांगा है। कोहली के ब्रेक मांगने से चयनकर्ताओं का काम आसान हो सकता है क्योंकि वे टी20ई के लिए नए खिलाड़ियों को आजमाना चाहते हैं।

और पढ़िएPAK vs NZ: चीफ सलेक्टर शाहिद अफरीदी के ताबड़तोड़ फैसले, पाकिस्तान की टेस्ट स्क्वाड में शामिल किए तीन युवा खिलाड़ी

जडेजा की भी हो सकती है वापसी

यह भी संभावना है कि रवींद्र जडेजा वापसी कर सकते हैं। इसके साथ ही नजर यश ढुल पर होगी। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि ओपनर पृथ्वी शॉ की भी वापसी हो सकती है। रोहित और कोहली दोनों के एकदिवसीय श्रृंखला के लिए वापस आने की उम्मीद है। देश के विभिन्न हिस्सों में चयनकर्ताओं के साथ चयन समिति की बैठक दिन में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Dec 27, 2022 04:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें