---विज्ञापन---

PAK vs NZ: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा जीत का ‘चौका’, भारत-ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ बन गई नंबर 1 वनडे टीम

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार को खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने एक बार फिर से बेहतरीन खेल दिखाकर जीत दर्ज की। ये उनकी इस सीरीज की लगातार चौथी जीत थी। इसके साथ टीम ने सीरीज पर 4-0 से […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: May 6, 2023 12:29
Share :
PAK vs NZ 4th ODI Pakistan Cricket Team

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार को खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने एक बार फिर से बेहतरीन खेल दिखाकर जीत दर्ज की। ये उनकी इस सीरीज की लगातार चौथी जीत थी। इसके साथ टीम ने सीरीज पर 4-0 से कब्जा तो जमाया ही साथ ही वनडे रैंकिंग में भी टॉप पर पहुंच गई।

बाबर आजम ने खेली शानदार पारी

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने शुरुआत में ही फखर जमां का विकेट गंवा दिया। वहीं 17वें ओवर में मसूद भी चलते बने। इसके बाद बाबर आजम ने 107 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने पहले मोहम्मद रिजवान के साथ वहीं बाद में आगा सलमान के साथ शानदार साझेदारी की। जिसके चलते टीम का स्कोर 334 रनों तक पहुंचा।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बस बनाने होंगे 12 रन

न्यूजीलैंड की टीम ने लगातार गंवाए विकेट

325 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत से ही सहज नहीं दिखी। पहले पावरप्ले में विल यंग और टॉम ब्लंडल के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौटे। इनके आउट होने के बाद डेरेल मिशेल और टॉम लैथम ने जरूर पारी को संभाला, मगर इनके आउट होते ही विकेट गिरने का सिलसिला फिर शुरु हुआ। जिसके चलते टीम सिर्फ 232 रन बना पाई और 102 रनों से हार गई।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान बनीं नंबर 1 वनडे टीम

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम 106 अंक के साथ पांचवे नंबर पर थी। लेकिन इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान ने 7 अंक हासिल किए और वह 113 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है। उसने ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को पछाड़ दिया है।

आईसीसी की रैंकिंग के हिसाब से भारत और ऑस्ट्रेलिया के भी 113 प्वाइंट है लेकिन पाकिस्तान ने कम मैच खेले हैं इसी लिए उसकी पोजीशन नंबर 1 है। हालांकि पाक को अपना ताज संभालने के लिए अगला मैच भी जीतना होगा। वनडे वर्ल्ड कप से पहले ये पाकिस्तान के लिए बड़ी उपलब्धि है।

 

और पढ़िए खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: May 06, 2023 10:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें