PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज फिन एलेन ने पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 1 चौके की मदद से 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। फिन के बल्ले से एक से बढ़कर एक शॉट निकले। लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज शाहनवाज धानी को ऐसा छक्का जड़ा कि गेंद गायब हो गई।
अभी पढ़ें – PAK vs NZ: इस बैटर ने PAK गेंदबाजों को जमकर कूटा, ठोक डाले 6 छक्के…पाकिस्तान की बुरी हार…देखें VIDEO
शाहनवाज धानी पाकिस्तान टीम की तरफ से पांचवा और अपने कोटे का दूसरा ओवर लेकर आए थे। सामने फिन एलेन थे, जिन्होंने इस ओवर की दूसरी गेंद पर लेग अंपायर के ऊपर से शादार छक्का लगाया। गेंद जाकर स्टेडियम में बने एक हॉल में गायब हो गई। उसे दर्शक भी तलाश करते रहे। फिन एलेन का ये छक्का देख गेंदबाज भी हैरान रह गया। इस छक्के में एलेन की जबरदस्त टाइमिंग दिखी।
Finn Allen hits Dahani to the Umpire Pavilion. #NZvPAKvBAN pic.twitter.com/MJJ1jhT3X7
---विज्ञापन---— Jaya Suriyan (@_jayasuriyan_) October 11, 2022
मैच में फिन एलेन और डेवोन कॉनवे की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 13.3 ओवरों में 117 रनों की साझेदारी कर मैच पूरी तरह से एकतरफा कर दिया था। अंत में केन विलियमस और कॉनवे की जोड़ी मैच जिताकर वापस लौटी।
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच का स्कोरकार्ड
मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज 130 रन ही बनाए थे। इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई। कप्तान बाबर आजम 21 रन बनाकर आउट हुए थे। न्यूजीलैंड ने इस टारगेट को 16.1 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए फिन एलन ने 62 जबकि डेवोन कॉनवे ने 49 रनों की विनिंग पारी खेली।
A six to bring up the fifty for Finn Allen against Pakistan in the Tri-Series. pic.twitter.com/gBQVGAJb1E
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 11, 2022
बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज
दरअसल, इन दिनों बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। मंगलवार को इस सीरीज का चौथा मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया। जिसमें न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेटों से बुरी तरह हरा दिया। क्राइस्टचर्च में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई। फिर गेंदबाजों की कुटाई हुई।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें