---विज्ञापन---

PAK vs NED, World Cup 2023: पाकिस्तान की भारत में पहली जीत, नीदरलैंड को दी मात

PAK vs NED, World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड को 81 रनों से हराकर विजयी शुरुआत की है। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए पाकिस्तानी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई थी और 286 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में नीदरलैंड की […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 6, 2023 21:21
Share :
PAK vs NED Pakistan Beats Netherlands in World Cup 2023 First Match Hasan Ali Haris Rauf Wickets
Pakistan Beats Netherlands in World Cup 2023 First Match

PAK vs NED, World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड को 81 रनों से हराकर विजयी शुरुआत की है। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए पाकिस्तानी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई थी और 286 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में नीदरलैंड की टीम 41 ओवर में 205 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन गेंदबाजों ने टीम को जीत दिला दी। पाकिस्तान की भारतीय सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप की यह पहली जीत है।

इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने शुरुआती तीन विकेट 38 रन पर ही गंवा दिए थे। इसके बाद मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर स्कोर को आगे बढ़ाया और 120 रनों की साझेदारी की। इसके बाद अंत में शादाब खान 32, मोहम्मद नवाज की 39 और हारिस रऊफ 16 व शाहीन अफरीदी की 13 रनों की उपयोगी पारियों की बदौलत स्कोर 280 पार पहुंचा।

---विज्ञापन---

नीदरलैंड के बल्लेबाजों में नहीं दिखा दम

नीदरलैंड की टीम एक समय अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी। सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह ने 52 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद स्टार ऑलराउंडर बास डी लीड ने पहले गेंदबाजी में चार विकेट झटके थे। उसके बाद बल्लेबाजी में भी उन्होंने 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली। लेकिन इसके बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया।

पाकिस्तान की बॉलिंग की बात करें तो

पाकिस्तान के लिए इस मैच में हसन अली, हारिस रऊफ टॉप विकेट टेकर रहे। रऊफ ने 43 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं हसन अली को 33 रन देकर दो सफलताएं मिलीं। इसके अलावा शाहीन अफरीदी, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज और शादाब खान को 1-1 सफलताएं मिलीं।

यह भी पढ़ें:-

IND vs AUS: टीम इंडिया का धाकड़ ऑलराउंडर चोटिल! प्रैक्टिस से हो गया बाहर

IND vs AUS: शुभमन गिल की हेल्थ पर राहुल द्रविड़ ने दिया ताजा अपडेट, क्या खेलेंगे पहला मुकाबला?

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 06, 2023 09:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें