---विज्ञापन---

IND vs AUS: टीम इंडिया का धाकड़ ऑलराउंडर चोटिल! प्रैक्टिस से हो गया बाहर

ODI World Cup 2023 IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी एक और बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट की मानें तो भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं। कहा जा रहा कि प्रैक्टिस के दौरान पांड्या को उंगली में चोट लगी और इसके बाद वह […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Oct 6, 2023 20:51
Share :
ODI World Cup 2023 IND vs AUS
ODI World Cup 2023

ODI World Cup 2023 IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी एक और बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट की मानें तो भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं। कहा जा रहा कि प्रैक्टिस के दौरान पांड्या को उंगली में चोट लगी और इसके बाद वह प्रैक्टिस भी नहीं कर पाए। ऐसे में ये खबर भारतीय टीम के लिए चिंताजनक है। क्योंकि 8 अक्टूबर को भारत इस वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाला है।

हार्दिक हुए चोटिल

टीम इंडिया अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार 8 अक्टूबर को करने जा रही है। पहले मैच के लिए उतरने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को नेट्स प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई, जिससे वह बीच में ही प्रैक्टिस छोड़ दिया।

---विज्ञापन---

कहा जा रहा है कि पांड्या बल्लेबाजी प्रैक्टिस कर रहे थे इसी बीच तेज रफ्तार गेंद उनकी उंगली पर जा लगी। हालांकि बताया जा रहा है कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। बेहतरी के लिए हार्दिक पांड्या ने प्रैक्टिस न करने का फैसला लिया।

यह भी पढ़ेंः पहले डबल हेडर में चार टीमें उतरेंगी मैदान पर, जानें Live Streaming से जुड़ी सभी डिटेल्स

---विज्ञापन---

शुभमन के भी पहला मुकाबला खेलने पर संशय

हार्दिक पांड्या से पहले दिग्गज बल्लेबाज शुभमन गिल से जुड़ी बुरी खबर सामने आई है। बल्लेबाज को डेंगू होने की खबर आई है और पहले मुकाबले में उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। हालांकि, टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने शुभमन की तबीयत से जुड़ी अपडेट दी है। उन्होंने बताया है कि गिल बेहतर फील कर रहे हैं। मेडिकल टीम उनकी हेल्थ का ख्याल रख रही है।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Oct 06, 2023 08:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें