नई दिल्ली। एशिया कप में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने हांगकांग को 155 रन से हरा दिया। ये मुकाबला शारजाह में खेला गया था। मैच के दौरान पाक उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) जबर्दस्त लय में नजर आए। उन्होंने टीम के लिए 2.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज आठ रन खर्च कर सर्वाधिक 4 सफलता प्राप्त की।
अभी पढ़ें – इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, टीम की घोषणा के 5 घंटे बाद चोटिल हुआ ये दिग्गज, वर्ल्ड कप से बाहर
Shadab Khan dedicates victory to flood affectees of Pakistan, urges people to donate as much as they can#PAKvHK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/ysvDJ1aGaW
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) September 2, 2022
---विज्ञापन---
हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मिली इस ऐतिहासिक जीत को शादाब खान ने बाढ़ प्रभावितों को समर्पित किया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) में इन दिनों बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। इस प्राकृतिक आपदा से अबतक 12 सौ से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कई लोग बेघर हो गए हैं।
अभी पढ़ें – उफ ये क्या! जेसीबी पेड़ गिरा रहा था और देखने वालो की आखें नम हो रही है
. W 1w 2 . . 1 1 1 1 . 1 W W . . W
2.4 Overs, 4 wickets, 8 Runs.
The name is Shadab Khan. That's the tweet!#PAKvHK #AsiaCup2022 #Sheru🦁 pic.twitter.com/jMUvhEKXe7
— Islamabad United (@IsbUnited) September 2, 2022
हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मिली जीत के बाद शादाब खान ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘यह जीत पाकिस्तान में बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों को समर्पित है। हम अपने लोगों के लिए खेल रहे हैं। आप सब हमारे दिलों में हैं। हर कोई जो मदद कर सकता है, कृपया बाढ़ राहत कोष में दान करें। अपने लोगों की मदद करें, पाकिस्तान जिंदाबाद।’
शादाब खान ने किया ये खास ट्विट
शादाब खान के इस ट्वीट की पाकिस्तान क्रिकेट ने सराहना की। बोर्ड ने लिखा कि ‘शादाब खान ने पाकिस्तान के बाढ़ प्रभावितों को जीत समर्पित किया है।’ बोर्ड ने बताया है कि उन्होंने लोगों से जितना हो सके दान करने का भी आग्रह किया है।’
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें