नई दिल्ली: पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन मैच दिलचस्प हो चला है। पाकिस्तान ने 657 रन के जवाब में पहली ईनिंग में 579 रन बनाए। चौथे दिन निचले क्रम पर आघा सलमान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा तो वहीं जाहिद महमूद ने भी दो चौके-एक छक्का ठोक महफिल लूट ली। महमूद ने इतना खतरनाक छक्का जड़ा कि इंग्लैंड की ओर से लगाए गए 7 फील्डर्स भी भौंचक रह गए।
7 फील्डर्स को चीर ठोका छक्का
ये नजारा 149वें ओवर में देखने को मिला। पाकिस्तान के 8 विकेट 556 रन पर गिर चुके थे। जाहिद महमूद 38 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड को लगा कि जाहिद को आसानी से घेरा जा सकता है। इसलिए जैक लीच ने उनके नजदीक 7 फील्डर लगा दिए। जैसे ही लीच ने इस ओवर की पांचवीं गेंद डाली, जाहिद महमूद ने बल्ला उठाया और मिडविकेट के ऊपर से ऐसा करारा छक्का कूटा कि बल्ले से चटाक की आवाज आई।
Flair 💥
Zahid Mehmood smashes his first six in Test cricket!#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/RTqNNxepfJ
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 4, 2022
लग सकती थी चोट
वो तो गेंद थोड़ी ऊपर थी वर्ना शॉर्ट लेग और सिली मिडऑन के फील्डर को चोट लग जाती। ये छक्का इतना खतरनाक था कि इंग्लिश खेमा बस देखता ही रह गया। खास बात यह है कि ये महमूद के टेस्ट करियर का पहला छक्का था। जाहिद महमूद 48 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें विल जेक्स ने ओली पोप के हाथों स्टंप करा पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पाकिस्तान को मिला 343 रनों का लक्ष्य
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 267 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। पाकिस्तान को जीत के लिए 343 रनों का लक्ष्य दिया गया है। पाकिस्तान के दो बल्लेबाज 42 रन पर आउट हो चुके हैं जबकि अजहर अली रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से लौट चुके हैं। देखना दिलचस्प होगा कि मैच यहां से क्या मोड़ लेता है।