नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। इससे पहले ताबड़तोड़ क्रिकेट में कांटे के मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। जहां एक ओर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज में मुकाबला कर रही है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ 7 मैचों की सीरीज के फाइनल मुकाबला खेला। इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। इंग्लैंड का सबसे बड़ा विकेट ओपनर फिल साल्ट कंफ्यूजन में इस तरह आउट हुए कि क्रिकेटप्रेमी देखते ही रह गए।
पांचवें ओवर में दिखा नजारा
ये नजारा पांचवें ओवर में देखने को मिला। 11 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे फिल साल्ट अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेलना चाह रहे थे। साल्ट तीन चौके जड़ चुके थे। पांचवें ओवर में मोहम्मद हसनैन की तीसरी गेंद डेविड मलान के हिप्स पर जाकर पीछे की ओर चली गई।
Two wickets in the over!
---विज्ञापन---Phil Salt is caught short of the crease 🎯#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/FTprEhtdr7
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 2, 2022
मलान ने नॉन स्ट्राइकर एंड से लौटाया
मलान इससे पहले कि संभलते उधर नॉन स्ट्राइकर एंड से साल्ट ने दौड़ लगा दी। हालांकि मलान ने आधी से ज्यादा क्रीज पार कर चुके साल्ट को वापस लौटा दिया, लेकिन तब तक बाजी हाथ से निकल चुकी थी। शॉर्ट की ओर लगे फील्डर शादाब खान ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर शानदार थ्रो किया और गिल्लियां बिखेर डालीं। अपना विकेट गिरता देख साल्ट काफी निराश नजर आए। वह जब मैदान से गिरकर उठे तो मलान की ओर सवाल पूछने का इशारा करते हुए दिखे।
अभी पढ़ें – PAK vs ENG: Babar Azam ने छोड़ा लड्डू कैच, गुस्से से लाल गेंदबाज ने कर दी ये हरकत, देखें video
साल्ट ने की जल्दबाजी
हालांकि इस मामले में मलान की गलती नहीं थी क्योंकि उन्होंने खुद को संभालते हुए रन की कॉल सुनी ही नहीं, साल्ट ने थोड़ी जल्दबाजी कर दी, जिसकी वजह से मलान को रन लेने का मौका ही नहीं मिला और उन्होंने स्ट्राइकर एंड से ही उन्हें वापस भेज दिया। पाकिस्तान की शानदार फील्डिंग की वजह से उन्हें बड़ा विकेट मिल गया। इस ओवर में एलेक्स हेल्स भी 18 रन पर आउट हो गए थे।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By