---विज्ञापन---

MC vs MUN: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अपनी भद्द पिटवा ली, रोनाल्डो को बेंच पर बिठाए रखा, सिटी ने 6-3 से कुचला

नई दिल्ली: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अपनी भद्द पिटावा ली है। मैनचेस्टर यूनाइटेड को मैनचेस्टर सिटी ने अपने घर पर 6-3 से कुचल कर रख दिया है। एरिक टेन हैग की टीम पहले हॉफ से ही दवाब में दिखी। क्रिस्टियानो रोनाल्डो को फिर से प्लेइंग का हिसा नहीं बनाया गया। वे पूरे मैच में बेंच पर […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Oct 3, 2022 11:27
Share :

नई दिल्ली: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अपनी भद्द पिटावा ली है। मैनचेस्टर यूनाइटेड को मैनचेस्टर सिटी ने अपने घर पर 6-3 से कुचल कर रख दिया है। एरिक टेन हैग की टीम पहले हॉफ से ही दवाब में दिखी। क्रिस्टियानो रोनाल्डो को फिर से प्लेइंग का हिसा नहीं बनाया गया। वे पूरे मैच में बेंच पर बैठे रहे। उनके चहरे से साफ दिख रहा था कि इस फैसले से रोनाल्डो खुश नहीं हैं।

अभी पढ़ें PAK vs ENG: Babar Azam ने छोड़ा लड्डू कैच, गुस्से से लाल गेंदबाज ने कर दी ये हरकत, देखें video

---विज्ञापन---

पेप गार्डियोला की टीम ने खिताब बचाने के अपने प्रयास में शानदार शुरुआत की है और वह इस समय तालिका में दूसरे स्थान पर है। एर्लिंग हैलैंड और फिल फोडेन ने रविवार को प्रीमियर लीग में स्थानीय प्रतिद्वंद्वियों मैनचेस्टर यूनाइटेड को 6-3 से हराकर चैंपियन मैनचेस्टर के लिए हैट्रिक बनाई। फोडेन ने आठ मिनट के भीतर स्कोरिंग शुरू कर दी। इसके बाद हालैंड ने 34 वें मिनट में सिटी को दो गोल की बढ़त दिला दी।

सिटी ने एतिहाद स्टेडियम में पहले हाफ में फुटबॉल पर हमला करने के निर्मम प्रदर्शन में यूनाइटेड को तहस नहस कर दिया। मैनचेस्टर यूनाइटेड की पूरी टीम बेबस नजर आ रही थी। डिफेंस को सिटी के खिलाड़ियों ने जब चाहा भेदा। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के कारण मैनचेस्टर यूनाइटेड के पिछले दो मैच स्थगित कर दिए गए थे।

अभी पढ़ें MC vs MUN: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अपनी भद्द पिटवा ली, रोनाल्डो को बेंच पर बिठाए रखा, सिटी ने 6-3 से कुचला

 

मैनचेस्टर डर्बी में अपने पिछले चार लीग फिक्स्चर में लिवरपूल, लीसेस्टर, साउथेम्प्टन और आर्सेनल को हराया है। लेकिन एक बेहतर शुरुआत के बाद एक ये हार पीड़ा देने वाली है। पेप गार्डियोला टीम ने अपनी क्लास दिखाई है।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 02, 2022 09:26 PM
संबंधित खबरें