नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम 17 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ T20I श्रृंखला के लिए गुरुवार सुबह 11 बजे दुबई के रास्ते कराची पहुंचेगी। टीम दुबई में कुछ देर रुकने के बाद कराची जाएगी। पाकिस्तान और इंग्लैंड 20 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कराची और लाहौर में सात टी20 मैच खेलेंगे। कराची में उतरने के कुछ देर बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। मेहमान टीम 16 सितंबर से नेशनल स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू करेगी।
अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022: इंग्लैंड ने खेला बड़ा दांव, CSK का धुरंधर कोचिंग टीम में शामिल
टीम का हो चुका है ऐलान
इंग्लैंड पाकिस्तान दौरे के लिए टीम का ऐलान कर चुकी है। इस टीम में वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल क्रिस जॉर्डन और लियाम लिविंगस्टोन नहीं हैं। ये दोनों प्लेयर इस दौरान अपनी चोटों के चलते अपने रिहैब प्लान पर काम करेंगे। खास बात ये है कि पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड ने 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली इंग्लैंड की टीम में कई खिलाड़ियों को आईपीएल की तरह खेले जाने वाले द हंड्रेड बॉल टूर्नामेंट से सीधे टीम में शामिल कर लिया गया है। इनमें हैरी ब्रूक, फ्लिप सॉल्ट, बैन डकैत, जॉर्डन कॉक्स, रिचार्ड ग्लैसन, टॉम हेलम, विल जैक, ल्यूक वुड, लियाम डावसन, ओली स्टोन शामिल हैं।
नेशनल स्टेडियम कराची में होंगे चार मैच
नेशनल स्टेडियम 20, 22, 23 और 25 सितंबर को मैचों की मेजबानी करेगा, इसके बाद गद्दाफी स्टेडियम में शेष तीन मैच 28, 30 सितंबर और 2 अक्टूबर को खेले जाएंगे। सभी मैच पाकिस्तान के समय शाम 7.30 से शुरू होंगे। सात T20I इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे के पहले चरण का हिस्सा होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ सितंबर और दिसंबर के मैचों के बाद पाकिस्तान दो बार न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा।
अभी पढ़ें – वही स्पीड, वही स्विंग, वही अटैक, लौट आया बूम-बूम बुमराह, देखें वीडियो
पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड स्क्वाड
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रुक, सैम कुरॉन, जॉर्डन कॉक्स, लियाम डावसन, बैन डकैत, रिचार्ड ग्लैसन, टॉम हेलम, विल जैक, ल्यूक वुड, डाविड मलान, आदिल रशीद, फ्लिप सॉल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉप्ली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, ल्यूक वुड, मार्क वुड
T20I का शेड्यूल
मंगलवार, 20 सितंबर – पहला टी20 मैच, कराची
गुरुवार, 22 सितंबर – दूसरा टी20 मैच, कराची
शुक्रवार, 23 सितंबर – तीसरा टी20 मैच, कराची
रविवार, 25 सितंबर – चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय, कराची
बुधवार, 28 सितंबर – 5वां टी20, लाहौर
शुक्रवार, 30 सितंबर – छठा टी20 मैच, लाहौर
रविवार, 2 अक्टूबर – 7वां टी20, लाहौर
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By