PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज का 6वां और फाइनल टी 20 खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है। इंग्लैंड ने 150 रन बना लिए हैं। पारी का 16वां ओवर लेकर आए हारिस रउफ ने तीसरी गेंद पर बल्लेबाज हैरी ब्रूक को लगभग अपनी गेंद पर फंसा लिया था, लेकिन बाबर आजम ने मिड ऑफ पर एक आसान कैच छोड़ दिया और उन्हें जीवनदान मिल गया।
https://twitter.com/SanjuSamsung_/status/1576601323398582272?s=20&t=6BpHWSvW4UblJr30_YEI5g
जैसे ही कप्तान बाबर आजम के हाथ से कैच छूटा तो गेंदबाज हारिस रउफ गुस्से से लाल हो गए और अपना सिर पकड़क वहीं बैठ गए। सभी की नजरें बाबर आजम पर थीं। बाबर आजम का चेहरा भी बता रहा था कि उनके बड़ी गलती हो गई है, क्योंकि हैरी ब्रूक विस्फोटक बल्लेबाज हैं।
फिल सॉल्ट और हेल्थ नहीं चले
इंग्लैंड ने 15वें ओवर तक 150 रन बना लिए हैं। टीम के लिए पिछले मैच में शानदार शतक लगाने वाले फिल सॉल्ट ने 20 रनों का योगदान दिया। वहीं एलेक्स हेल्स ने 18 जबकि बैन डकैत 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं। फिलहाल क्रीज पर हैरी ब्रूक और डाविड मलान डटे हुए हैं। 20 ओवर के खत्म होने तक अगर यह दोनों बल्लेबाज टिक गए तो एक विशाल स्कोर खड़ा होगा।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
1 बाबर आजम (कप्तान), 2 मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), 3 शान मसूद, 4 हैदर अली, 5 इफ्तिखार अहमद, 6 आसिफ अली, 7 मोहम्मद नवाज, 8 शादाब खान, 9 मोहम्मद हसनैन, 10 मोहम्मद वसीम, 11 हारिस रउफ
अभी पढ़ें – PAK vs ENG: गलती किसकी? रनआउट हुए तो डेविड मलान पर भड़क गए फिल साल्ट, देखें वीडियो
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:
1 फिल साल्ट (विकेटकीपर), 2 एलेक्स हेल्स, 3 डेविड मालन, 4 बेन डकेट, 5 हैरी ब्रुक, 6 मोईन अली (कप्तान), 7 सैम कुरेन, 8 क्रिस वोक्स, 9 डेविड विली, 10 आदिल राशिद, 11 रीस टोपली
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By