PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुल्तान में खेला जा रहा है। इस मैच की दोनों इनिंग्स में स्पिनर अबरार अहमद छाए रहे। इस स्पिन गेंदबाज के सामने इंग्लैंड टीम ने घुटने टेक दिए। एक भी बल्लेबाज के पास अबरार अहमद का तोड़ नहीं दिखा। यही वजह है कि उन्होंने डेब्यू मैच में ही 11 विकेट लेकर कमाल कर दिया है।
पहली पारी में 7 तो दूसरी में 4 विकेट लिए
अबरार अहमद ने पूरे मैच में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही 11 विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। अबरार ने पहली पारी में 7 विके, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट झटके।
डेब्यू मैच में ही 11 विकेट लेकर अहमद अहमद ने एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है। अबरार डेब्यू टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तान के केवल दूसरे गेंदबाज बने हैं। इससे पहले ऐसा कारनामा सिर्फ मोहम्मद जाहिद ने किया था, मोहम्मद जाहिद (Mohammad Zahid) ने साल 1996 में रावलपिंडी टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए कुल 11 विकेट चटकाए थे।
और पढ़िए – PAK vs ENG: एमआरआई करवाकर मैदान में लौटा तूफानी बल्लेबाज, ठोक डाले इतने रन
𝐌𝐚𝐠𝐢𝐜 𝐢𝐬 𝐫𝐞𝐚𝐥 🪄
Abrar Ahmed with a dream Test debut ✨#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/TnvWw4euWR
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 11, 2022
डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिए हैं?
डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं टीम इंडिया के स्पिनर नरेंद्र हिरवानी हैं। उन्होंने साल 1988 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए कुल 16 विकेट हासिल किए थे। ये रिकॉर्ड आज तक कायम है।
Pakistan bowlers to take 10 or more wickets on Test debut:
Mohammad Zahid
Abrar Ahmed
End of list#PAKvENG pic.twitter.com/HtoI1D1aOo— Farid Khan (@_FaridKhan) December 10, 2022
और पढ़िए – IND vs BAN test: टीम इंडिया को बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुए 2 दिग्गज खिलाड़ी
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच रिपोर्ट
मुल्तान टेस्ट का तीसरा दिन चल रहा है। इंग्लैंड दूसरी इंनिग में 275 रन बनाकर आल आउट हो चुकी है। इंग्लैंड ने इस मैच में 354 रनों की लीड ले रखी है। इंग्लैंड की दूसरी पारी में बैन डकैत ने 79, जबकि हैरी ब्रूक ने 108 रनों की अहम पारी खेली। इसके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 रन बनाए और जो रूट ने 21 रनों का योगदान दिया। इन चार बल्लेबजों के अलावा दूसरी कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।
Star of the day, Abrar Ahmed!https://t.co/Ux3nHk11cZ
— Ramiya 2.0 (@yehtuhogaaa) December 9, 2022
इससे पहले पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 202 रन बनाकर सिमट गई थी। इंग्लैंड ने पहली परी में 281 रन बनाए थे। अब दूसरी पारी में 275 रन बनाए हैं। अब पाकिस्तान को यह मैच जीतने के लिए 354 रन बनाने होंगे।
Abrar Ahmed the magician ✨7 Wickets on Debut 👏 pic.twitter.com/kViYaCcR94
— Alqama (@AlqamaAmin) December 9, 2022
पाकिस्तान की प्लेइंग 11
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (सी), मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यूके), आगा सलमान, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, जाहिद महमूद, मोहम्मद अली, अबरार अहमद
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
ज़क क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (wk), जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (c), विल जैक, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, मार्क वुड, जेम्स एंडरस
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By