---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप क्वालिफायर के लिए यूएई की टीम घोषित, 6 अर्धशतक जड़ने वाला ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

ODI World Cup 2023: जिम्बाब्वे में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। टीमों द्वारा अपने 15 सदस्यीय स्कवॉड का भी लगातार ऐलान किया जा रहा है। इसी कड़ी में यूनाइटेड अरब अमीरात ने भी अपनी टीम घोषित कर दी है। इसका आधिकारिक ऐलान […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 12, 2023 12:36
Share :
ODI World Cup 2023 Qualifier UAE Team

ODI World Cup 2023: जिम्बाब्वे में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। टीमों द्वारा अपने 15 सदस्यीय स्कवॉड का भी लगातार ऐलान किया जा रहा है। इसी कड़ी में यूनाइटेड अरब अमीरात ने भी अपनी टीम घोषित कर दी है। इसका आधिकारिक ऐलान देर रात को किया गया।

मोहम्मद वसीम संभालेंगे कप्तानी

यूएई द्वारा घोषित की गई टीम की कमान मोहम्मद वसीम को दी गई है। वे अनुभवी क्रिकेटर हैं। उन्होंने अब तक 41 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 1069 रन बनाए हैं। मोहम्मद वसीम के नाम पर एक शतक और एक अर्धशतक भी है। इसके अलावा टीम में कार्तिक मयप्पन, बासिल हमीद और संचित शर्मा को भी शामिल किया गया है।

---विज्ञापन---

वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली थी 3-0 से हार

बता दें कि यूएई ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। हालांकि टीम को इसमें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने हालांकि सारे मैचों में दमखम दिखाया था और बल्लेबाजी से सभी को इंप्रेस किया था।

---विज्ञापन---

10 टीमें लेगी भाग, दो करेगी क्वालिफाई

18 जून से जिम्बाब्वे में होने वाले वर्ल्ड कप क्वालीफायर में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से टॉप दो टीम अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। ग्रुप ए में वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल और यूएसए की टीम को रखा गया है। जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई की टीमें हैं।

वर्ल्ड कप क्वालिफायर के लिए ये है यूएई की टीम

मोहम्मद वसीम (कप्तान), एथन डिसूजा, अली नसीर, वृत्य अरविंद, रमीज शहजाद, जवादुल्लाह, आसिफ खान, रोहन मुस्तफा, अयान खान, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान, संचित शर्मा, आर्यांश शर्मा, कार्तिक मयप्पन, बासिल हमीद।

 

 

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 12, 2023 12:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें