ODI World Cup 2023: वनडे विश्वकप 2023 का आयोजन भारत में होना है। 5 अक्टूबर से होने वाले विश्वकप को लेकर दिग्गज अपनी राय दे रहे हैं। विश्वकप के लिए भारतीय टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी होंगे? ये बड़ा सवाल है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने वनडे विश्वकप के लिए अपनी टीम चुनी, जिसमें 5 ओपनिंग बल्लेबाज, 3 स्पिनर्स को जगह दी है। उनकी टीम में कुल 15 खिलाड़ी हैं।
इन साइड स्पोर्ट्स ने अपनी खबर में बताया कि एक निजी चैनल से हुई बातचीत में संजय मांजरेकर ने विश्व कप 2023 के लिए चुनी गई टीम की घोषणा की। संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल को जगह मिली है। उकनी टीम में केएल राहुल, संजू सैमसन और इशान किशन तीनों को जगह मिली है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए संजय मांजरेकर की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
विराट कोहली
केएल राहुल
ईशान किशन
रविंद्र जडेजा
हार्दिक पांड्या
कुलदीप यादव
युजवेंद्र चहल
संजू सैमसन
मोहम्मद सिराज,
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद शमी
प्रसिद्ध कृष्णा
शिखर धवन
शिखर धवन को भी टीम में रखा
संजय मांजरेकर ने जो 15 खिलाड़ी विश्वकप के लिए चुने हैं, उनमें टीम इंडिया से बाहर चल रहे शिखर धवन का नाम भी शामिल है। इसके अलावा जयसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को भी जगह दी है। तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया है।