ODI WC Qualifiers 2023: किसी भी गेंदबाज के लिए विकेट लेने से बढ़कर कोई खुशी नहीं होती। इसे हर बॉलर अलग-अलग अंदाज में सेलिब्रेट करता है। कई गेंदबाज उंगली उठाकर जश्न मनाते हैं, कई दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो जैसे पोज देते हैं। लेकिन यूएसए के युवा गेंदबाज अली खान ने विकेट लेते ही ऐसा जश्न मनाया जिसे देखकर हर कोई हैरान है। अली खान ने विकेट लेते ही अचानक जेब से टेप निकाली और मुंह पर चिपका ली। इसका वीडियो हर तरफ वायरल है।
नीदरलैंड के खिलाफ दिखाया अनोखा अंदाज
जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में कई रोमांचक पल देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में नीदरलैंड और यूएई के बीच मैच खेला गया। मैच में नीदरलैंड की पारी के तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए अली खान ने आखिरी गेंद पर विक्रमजीत सिंह का विकेट अपनी ही गेंद पर कैच पकड़ कर लिया।
इसके ठीक बाद अली ने गेंद को अंपायर की तरफ फेंकते हुए अपनी जेब से टेप का एक टुकड़ा निकाला और मुंह पर लगा लिया। अली खान के इस तरह से जश्न मनाने के तरीके से स्टेडियम में मौजूद सभी खिलाड़ी और दर्शक दंग रह गए।
अब अली खान के इस तरह जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका कि आखिर अली ने विकेट लेने के बाद इस तरह से जश्न मनाने का फैसला क्यों किया।
यूएसए का खराब प्रदर्शन
बता दें कि पहली बार वर्ल्ड कप क्वालिफायर खेल रही यूएसए की टीम का अब तक का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। टीम ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं और उसे सभी में हार मिली है। नीदरलैंड के खिलाफ मैच में भी टीम ने 211 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे नीदलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया था।