NZW vs SLW: श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम ने 12 जुलाई को कमाल कर दिया। कोलंबो में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने 10 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया। ये एक रिकॉर्ड जाती है। इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब श्रीलंका की महिला टीम ने न्यूजीलैंड को टी20 में हराया है। इस मुकाबले में श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू और हर्षिता मंडावी ने 143 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी की है।
सबसे पहले मैच की बात करते हैं। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 140 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान सोफिया डेवाइन ने 46 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स ने 37 रन बनाए। श्रीलंका के लिए इनोका रनावीरा ने 4 ओवर में 15 रन देकर बेस्ट गेंदबाजी की।
What a thrilling end to an incredible series! Sri Lanka dominates today's match against New Zealand, securing a sensational 10-wicket victory. 🎉 #LionessRoar
This remarkable win marks the first time Sri Lanka has defeated New Zealand in T20I cricket. 🎊
---विज्ञापन---🇳🇿 New Zealand emerged… pic.twitter.com/n3KmEJFkf0
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 12, 2023
श्रीलंका की कप्तान ने धो डाला
141 रनों के टारगेट के जवाब में श्रीलंका ने कमाल की शुरुआत की। कप्तान चमारी अटापट्टू ने बेखौफ अंदार में बैटिंग की और इस टारगेट को महज 14.3 ओवर में ही चेज कर डाला। सलामी जोड़ी के बीच 143 रनों की साझेदारी हुई है। हर्षिता मंडावी ने 40 गेंद पर 49 जबकि चमारी अटापट्टू ने 47 गेंद पर 80 रन बनाए। तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका पहले दो मुकाबले हारकर सीरीज गंवा चुकी थी, लेकिन आखिरी मैच में शानदार जीत दर्ज कर उसने अपनी लाज बचा ली है।
श्रीलंका के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड
टी20 में श्रीलंका के लिए चमारी अटापट्टू और हर्षिता मंडावी ने सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया है। दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 143 रन बनाए। इससे पहले श्रीलंका के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड हर्षिता मंडावी और निलाक्षी डी सिल्वा के नाम था, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 12 फरवरी साल 2023 में 104 रनों की साझेदारी की थी।