नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में आ गई है। कप्तान बाबर आजम भी पूरे रंग में हैं। शनिवार को न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर टी-20 त्रिकोणीय सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। मैच में बाबर आजम ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली। इस पारी में बाबर ने 11 चौके ठोके। कई शॉट्स बाबर के फॉर्म में आने की गवाही दे रहे थे।
अभी पढ़ें – IND vs SA ODI: बैक इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हुए दीपक चाहर, इस खिलाड़ी को किया गया टीम में शामिल
बाबर आजम का कवर ड्राइव
बाबर आजम ने अपना ट्रेडमार्क शॉट कवर ड्राइल लगाया। ये शॉट उनका फेवरेट है। गेंद बल्ले से निकलते ही पता चल गया था कि ये चौका है। ट्रेंड बोल्ट ने अपने ओवर की दूसरी गेंद ऑफस्टंप के बाहर ओवर पिच की। पहले से ही तैयार बाबर ने प्रंटफुट पर आकर करारा कवर ड्राइव मारा। गेंज प्वाइंट और कवर के बीच से निकली और सीमारेखा को छू गई।
Babar Azam brings up his fifty with Pakistan cruising in their chase
#BabarAzam bats through the chase as Pakistan claim a comfortable win#NZvPAK pic.twitter.com/8dHVDAbQYu---विज्ञापन---— Dr Nazaket Rather (@RatherNazaket) October 8, 2022
इस मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दी। पाकिस्तान की इस जीत में कप्तान बाबर आजम की अर्धशतकीय पारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए। डेवोन कॉनवे (35 गेंदों पर 36 रन), कप्तान केन विलियमसन (30 गेंदों पर 31 रन) और मार्क चैपमैन (16 गेंदों पर 32 रन) बनाए।
अभी पढ़ें – कैसे पूरा होगा T20 WC जीतने का सपना? टीम इंडिया का एक और तेज गेंदबाज घायल
इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 10 गेंद शेष रहते 6 विकेट से ये मैच अपने नाम किया। बाबर आजम ने कप्तानी पारी खेली।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें