NZ vs ENG: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। पहले बैटिंग कर रही इंग्लैंड टीम के युवा विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने एक कमाल का छक्का लगाया है, जिसमें रोहित शर्मा का क्लास दिखा।
दरअसल, हैरी ब्रूक ने टिम साउदी के खिलाफ 45वें ओवर में यह तूफानी छक्का लगाया। गेंदबाज इस ओवर की दूसरी गेंद लेकर आया था, गेंद ओवर पिच थी, जिस पर ब्रूक ने शानदार टाइमिंग के साथ मिड ऑफ के ऊपर से करारा छक्का ठोका, इसे देख पूरी कीवी टीम हैरान रह गई और यह शॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
और पढ़िए – छा गई छोरियां…हरमन-ऋचा ने वेस्टइंडीज को ‘लूटा’, विश्व कप में लगातार दूसरी जीत
Harry Brook is a Superstar in making.pic.twitter.com/MkmkqvYm1N
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) February 16, 2023
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर
कीवी टीम की सरजमीं पर खेले जा रहे इस टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले दिन के तीसरे सेशन तक 49 ओवर में 5 विकेट खोकर 280 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को पहला झटका जैक क्राउली के रूप में तीसरे ओवर में 5वीं गेंद पर लगा था। इसके बाद बेन डकैत और ओली पॉप ने टीम को संभाला।
और पढ़िए – दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, टी-20 में 100 विकेट लेने वाली बनी पहली भारतीय महिला क्रिकेटर
हैरी ब्रूक 79 रन बनाकर खेल रहे हैं
धीरे-धीरे इंग्लैंड ने 154 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला और वनडे फॉर्मेट की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं। ब्रूक ने 65 गेंद में 79 रन बना लिए हैं। इस पारी में वह अब तक 14 चौके और 1 छक्का भी लगा चुके हैं।
टिम साउदी ने झटके 2 विकेट
इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट में पहले दिन के तीसरे सेशन तक कप्तान टिम साउदी ने 2 विकेट लिए हैं। माइकल ब्रेसवेल को छोड़ बाकी सभी 5 गेंदबाजों के खाते में 1-1 विकेट गया है। टिम साउदी कुल 13 ओवर फेंक चुके हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, स्कॉट कुगलेइजन, टिम साउदी (कप्तान), नील वैगनर, ब्लेयर टिकनर
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
बेन डकेट, ज़क क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें