---विज्ञापन---

‘अब अर्जेंटीना को खिताब दे सकते हैं…’ पुर्तगाल की हार से भड़के पेपे ने रेफरी पर लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली: पुर्तगाल के सेंटर बैक पेपे ने शनिवार को विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में टीम के बाहर होने के बाद फीफा पर आरोप लगाए हैं। मोरक्को ने पुर्तगाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन किया, 42 वें मिनट में यूसेफ एन-नेसरी के कमाल के हेडर गोल किया और अपनी टीम को […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Dec 12, 2022 10:22
Share :

नई दिल्ली: पुर्तगाल के सेंटर बैक पेपे ने शनिवार को विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में टीम के बाहर होने के बाद फीफा पर आरोप लगाए हैं। मोरक्को ने पुर्तगाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन किया, 42 वें मिनट में यूसेफ एन-नेसरी के कमाल के हेडर गोल किया और अपनी टीम को जीताया।दोनों पक्षों के बीच एकमात्र अंतर बना रहा। 37 वर्षीय क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए यह संभावित रूप से अंतिम विश्व कप उपस्थिति थी।

और पढ़िए – FIFA World Cup 2022: 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ब्राजील को क्रोएशिया ने रौंदा, पेनल्टी शूटआउट में दी शिकस्त

---विज्ञापन---

‘अर्जेंटीना को अब खिताब दे सकता है फीफा’

मैच के बाद पुर्तगाल के खिलाड़ियों ने रेफरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पेपे ने मोरक्को के खिलाफ खेल में अर्जेंटीना के रेफरी की उपस्थिति पर भारी टिप्पणी की है, जिसमें जोर देकर कहा गया है कि फीफा “अर्जेंटीना को अब खिताब दे सकता है। यह अस्वीकार्य है कि मेसी शिकायत के साथ कल जो कुछ हुआ उसके बाद आज एक अर्जेंटीना रेफरी प्रभारी था। मैंने आज जो देखा, उसके बाद अब वे अर्जेंटीना को खिताब दे सकते हैं।’

और पढ़िए – Yassine Bounou: चीते सी छलांग बाज की नजर से बचाए गोल, यासिने बोनो ने मोरक्को के लिए रच दिया इतिहास, देखें वीडियो

---विज्ञापन---

मैच में पांच अर्जेंटीना रेफरी थे: पेपे

पेपे ने आगे क्वार्टर फाइनल मैच में पहले हाफ के अंत की एक घटना का जिक्र किया, जब रेफरी ने पुर्तगाल के खिलाड़ियों की पेनल्टी की अपील को माफ कर दिया और हाफ टाइम की सीटी बजा दी। उन्होंने वह नाटक नहीं देखा जो ब्रूनो फर्नांडीस के लिए दंड हो सकता था। हमारे पास इस विश्व कप को जीतने की क्षमता थी। बाद में हमें रेफरी टीम के अहंकार का अहसास हुआ। अर्जेंटीना चैंपियन होगा। मैच में पांच अर्जेंटीना रेफरी थे।

39 साल की उम्र में पेपे का ये आखिरी वर्ल्ड कप था। मोरक्को ने इतिहास रचते हुए पुर्तगाल को 1-0 से शिकस्त देकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया। इसके साथ ही मोरक्को ने पहली बार सेमीफाइनल में एंट्री दर्ज कराई। दोनों टीमों के बीच मैच शुरू होते ही कांटे का मुकाबला देखा गया। पहला हाफ बिना गोल के जा रहा था, लेकिन मोरक्को के फुटबॉलर यूसुफ एन नेसरी ने शानदार गोल दाग दंग कर दिया।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

और पढ़िए FIFA World Cup 2022 से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 11, 2022 01:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें