नई दिल्ली: ज्यूरिख में आयोजित डायमंड लीग ट्रॉफी को जीतकर नीरज चोपड़ा ने एक और इतिहास रच दिया है। डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले वे पहले भारतीय बन गए हैं। नीरज ने चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच और जर्मनी के जूलियन वेबर को पछाड़ कर खिताब को अपने नाम किया।
अभी पढ़ें – Ind Vs Afg: अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने लिया आराम, टीम इंडिया में हुए कई बदलाव
शुरुआत रही थी खराब
फाइनल में नीरज की शुरुआत खराब रही और उनका पहला थ्रो फाउल रहा था। नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में 88.44 मीटर का थ्रो दर्ज किया। उनके इस थ्रो ने ट्रॉफी को पक्का कर दिया। उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 88 मीटर और चौथे प्रयास में 86.11 मीटर का थ्रो किया।
Golds,Silvers done, he gifts a 24-carat Diamond 💎 this time to the nation 🇮🇳🤩
---विज्ञापन---Ladies & Gentlemen, salute the great #NeerajChopra for winning #DiamondLeague finals at #ZurichDL with 88.44m throw.
FIRST INDIAN🇮🇳 AGAIN🫵🏻#indianathletics 🔝
X-*88.44*💎-86.11-87.00-6T😀 pic.twitter.com/k96w2H3An3
— Athletics Federation of India (@afiindia) September 8, 2022
नीरज का पांचवां प्रयास 87 मीटर था जबकि उनका अंतिम प्रयास 83.6 मीटर था। फाइनल में चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच 86.94 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ दूसरे और जर्मनी के जूलियन वेबर (83.73) तीसरे नंबर पर रहे।
अभी पढ़ें – IND vs AFG: मैच से पहले स्टेडियम के पास लगी आग, बुझाने में जुटे दमकलकर्मी
डायमंड लीग जीतने की थी ख्वाहिश
नीरज चोपड़ा ने इससे पहले 2021 में ओलंपिक, 2018 में एशियाई खेल, 2018 में राष्ट्रमंडल खेल में गोल्ड तो 2022 में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। नीरज की इच्छा थी कि वे डायमंड ट्रॉफी जीते। बता दें कि नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग के केवल 2 लेग में भाग लिया। लुसाने लेग में जीत और स्टॉकहोम में दूसरा स्थान हासिल कर नीरज ने 15 प्वाइंट्स के साथ फाइनल में जगह बनाई थी।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें