---विज्ञापन---

National Games 2023: पीएम मोदी ने किया भव्य उद्घाटन, मेजबानों ने जीत लिया पहला गोल्ड मेडल

National Games 2023: गोवा में 37वें नेशनल गेम्स का आयोजन शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनका भव्य उद्घाटन किया और संबोधन दिया।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Oct 26, 2023 20:46
Share :
National Games 2023 PM Modi Inaugurates Madgaon Jawaharlal Nehru Stadium Gold Medals to Host State Fencer Bhavani Devi
Image Credit:- Twitter

National Games 2023: गोवा में 37वें नेशनल गेम्स का आयोजन शुरू हो चुका है। 9 नवंबर तक इन खेलों का आयोजन होगा। गोवा के पांच शहर मापुसा, मडगांव, पणजी, पोंडा और वास्को में इन खेलों का आयोजन हो रहा है। गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन खेलों का भव्य उद्घाटन किया और संबोधन भी दिया। वहीं मेजबान राज्य गोवा ने भी इन खेलों में गोल्ड मेडल के साथ शुरुआत की है। साथ ही भारत की ओलंपियन महिला तलवारबाज भवानी देवी ने भी गोल्ड मेडल जीता। इसमें कुल 10 हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

पीएम मोदी मडगांव में इन खेलों के उद्घाटन के दौरान मौजूद रहे। इस समारोह में भाग लेने वाली 28 टीमों एथलीटों ने परेड की। यह पूरा समारोह राष्ट्रीय एकता की थीम पर आधारित हुआ जिसमें करीब 600 कलाकार शामिल हुए। मडगांव के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में यह आयोजन हुआ। इस दौरान पीएम ने अपना संबोधन दिया और कहा कि,’खेल के क्षेत्र में भारत की सफलता देश की पूरी सफलता से अलग नहीं है। भारत खेल में हर दिन नए कीर्तिमान बना रहा है और सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है।”

---विज्ञापन---

गोवा को मिला गोल्ड मेडल

मेन्स लेजर रन इवेंट का पोंडा के मॉडर्न पेटैथलॉन में आयोजन हुआ। इसमें बाबू गाओनकर ने गोल्ड मेडल जीता और मेजबानों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने टीम इवेंट में सीता गोसावी और के साथ मिक्स्ड रिले में सिल्वर मेडल जीत लिया। वहीं भारत की स्टार महिला फेंसर (तलवारबाज) भवानी देवी ने केरल की एस. सोउमिया को 15-5 से हराकर अपना गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा 59 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में पॉपी हजारिका ने असम को गोल्ड मेडल दिलाया। जबकि 67 किलोग्राम वर्ग में मिजोरम की लालहुंथारा ने गोल्ड मेडल जीता। जिम्नास्टिक में हरियाणा के योगेश्वर सिंह ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। जबकि ओडिशा की तरफ से प्रणति नायक ने महिलाओं के ऑल राउंड इंडिविजुअल में गोल्ड मेडल जीत लिया।

यह भी पढ़ें:- क्या सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई इंग्लैंड? श्रीलंका की जीत से रोचक हुई अंतिम-4 की जंग

नेशनल गेम्स के आयोजन से जुड़ी अन्य जानकारी

नेशनल गेम्स का 37वां संस्करण 26 अक्टूबर यानी आज से 9 नवंबर के बीच गोवा में खेला जाएगा। यह पांच शहरों में आयोजित होंगे जिसमें मापुसा, मडगांव, पणजी, पोंडा और वास्को का नाम शामिल हैं। नेशनल गेम्स के 37वें संस्करण के मुकाबले कई स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसमें कैंपल इंडोर स्टेडियम नेटबॉल, कबड्डी और टेबल टेनिस की मेजबानी करेगा, जबकि एथलेटिक्स स्पर्धाएं और रग्बी बम्बोलिम एथलेटिक्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। इन खेलों को आप डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रमिंग प्रसार भारती यूट्यूब चैनल पर ई-स्ट्रीम के जरिए की जाएगी।

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

First published on: Oct 26, 2023 08:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें