Mohammed Shami Video: टी 20 वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद शमी खबरों में बने हुए हैं। शमी को बुमराह की रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। वह फिलहाल वर्ल्ड कप स्क्वाड में बतौर स्टैंड बॉय खिलाड़ी शामिल हैं। शमी हाल में अपनी फिटनेस को लेकर भी परेशान रहे, हालांकि कोरोना को मात देकर वह रिकवरी कर रहे हैं।
टी 20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटे शमी इन दिनों रिहैब के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं। यहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह लोगों को प्यार नहीं करने की सलाह दे रहे हैं। वीडियो रील में उन्होंने लोगों से कहा कि ‘प्यार मत करना’। शमी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
अभी पढ़ें – IND vs SA ODI: महज 3 रन बनाकर शुभमन गिल ने नाम किया ये रिकॉर्ड, इस दिग्गज को छोड़ा पीछे
फैंस बोले- हम आपको मिस कर रहे हैं’
दरअसल, शमी ने जो इंस्टाग्राम रील शेयर की उसमें वह फिल्मी गानें ‘ओ राजू प्यार ना करियो, दिल टूट जाता है’ पर लिप्सिंग करते दिखे। शमी के इस वीडियो पर फैन्स ने में जमकर रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘शमी भाई वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हो क्या?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘शमी भाई किस लाइन में जा रहे हो, जल्दी फील्ड पर आ जाओ। हम आपको मिस कर रहे हैं’।
<blockquote class="instagram-media" data-instgrm-captioned data-instgrm-permalink="https://www.instagram.com/reel/CjX9gUjIGGc/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading" data-instgrm-version="14" style=" background:#FFF; border:0; border-radius:3px; box-shadow:0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width:500px; min-width:326px; padding:0; width:99. (
www.contentbeta.com) 375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);">
अभी पढ़ें – IND vs SA ODI: हार कर भी फैंस का दिल जीत गए संजू और अय्यर, पंत अचानक होने लगे ट्रोल, जानें पूरा मामला
कौन होगा बुमराह का रिप्लेसमेंट, रेस में तीन गेंदबाज
खबरों की मानें तो 15 अक्टूबर को बीसीसीआई बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकती है। इस लिस्ट में मोहम्मद शमी, दीपक चाहर के अलावा मोहम्मद सिराज भी बने हुए हैं। सिराज और चाहर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं। अब देखना होगा कि बुमराह की जगह टीम में किसे लिया जाता है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Mohammed Shami Video: टी 20 वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद शमी खबरों में बने हुए हैं। शमी को बुमराह की रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। वह फिलहाल वर्ल्ड कप स्क्वाड में बतौर स्टैंड बॉय खिलाड़ी शामिल हैं। शमी हाल में अपनी फिटनेस को लेकर भी परेशान रहे, हालांकि कोरोना को मात देकर वह रिकवरी कर रहे हैं।
टी 20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटे शमी इन दिनों रिहैब के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं। यहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह लोगों को प्यार नहीं करने की सलाह दे रहे हैं। वीडियो रील में उन्होंने लोगों से कहा कि ‘प्यार मत करना’। शमी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
अभी पढ़ें – IND vs SA ODI: महज 3 रन बनाकर शुभमन गिल ने नाम किया ये रिकॉर्ड, इस दिग्गज को छोड़ा पीछे
फैंस बोले- हम आपको मिस कर रहे हैं’
दरअसल, शमी ने जो इंस्टाग्राम रील शेयर की उसमें वह फिल्मी गानें ‘ओ राजू प्यार ना करियो, दिल टूट जाता है’ पर लिप्सिंग करते दिखे। शमी के इस वीडियो पर फैन्स ने में जमकर रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘शमी भाई वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हो क्या?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘शमी भाई किस लाइन में जा रहे हो, जल्दी फील्ड पर आ जाओ। हम आपको मिस कर रहे हैं’।
www.contentbeta.com) 375%; width:-webkit-calc(100% – 2px); width:calc(100% – 2px);”>
अभी पढ़ें – IND vs SA ODI: हार कर भी फैंस का दिल जीत गए संजू और अय्यर, पंत अचानक होने लगे ट्रोल, जानें पूरा मामला
कौन होगा बुमराह का रिप्लेसमेंट, रेस में तीन गेंदबाज
खबरों की मानें तो 15 अक्टूबर को बीसीसीआई बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकती है। इस लिस्ट में मोहम्मद शमी, दीपक चाहर के अलावा मोहम्मद सिराज भी बने हुए हैं। सिराज और चाहर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं। अब देखना होगा कि बुमराह की जगह टीम में किसे लिया जाता है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें