IND vs AUS: भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को 177 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसकी शुरुआत टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद सिराज ने की, सिराज ने उस्मान ख्वाजा को अपने पहले ही ओवर में पवेलियन भेजकर भारतीय टीम की शानदार शुरुआत की। लेकिन सिराज के विकेट की खुशी उनसे ज्यादा कप्तान रोहित शर्मा और स्टेडियम में बैठे कोच राहुल द्रविड़ को हुई।
राहुल-रोहित ने दिया शानदार रिएक्शन
मोहम्मद सिराज पारी का दूसरा और अपना पहला ओवर लेकर आए थे, सिराज ने पहली ही गेंद सटीक लेन और लाइंथ के साथ सीधे स्टंप पर डाली, जिस पर ख्वाजा कुछ नहीं समझ पाए। गेंद सीधे उनके पेड पर लगी, जिसके बाद सिराज के साथ पूरी टीम ने जोरदार अपील की और अंपायर ने उंगली उठा दी।
और पढ़िए –मोहम्मद शमी के फैन हुए मोदी के मंत्री, VIDEO शेयर करते हुए लिखा What a delivery
https://twitter.com/binu02476472/status/1623547959337164801?s=20&t=YCohbPwzkm7_keGSQVLeWQ
अंपायर के आउट देने के बाद उस्मान ख्वाजा ने रिव्यू लिया, लेकिन रिव्यू में गेंद सीधी स्टंप से टकराती नजर आ रही थी। ऐसे में थर्ड अंपायर ने भी फील्ड अंपायर का फैसला बरकरार रखा। जैसे ही ख्वाजा को आउट दिया गया तो कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ खुशी से उछल पड़े। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
और पढ़िए –IND vs AUS: ‘गेंद हो तो ऐसी’..Ashwin ने 11वें नंबर के बल्लेबाज को ऐसे मारा Clean Bowled
ऑस्ट्रेलिया 177 रनों पर ऑलआउट
नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीयों बॉलरों के आगे सरेंडर कर चुकी है। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए कंगारूओं को 177 रनों पर ऑलआउट कर दिया है। रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, जबकि आर अश्विन ने 3 विकेट लिए एक-एक विकेट मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को मिला।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें