नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इन दिनों नेशनल चीफ सलेक्टर ढूंढ़ने में जुटा हुआ है। पिछले दिनों खबर आई थी कि पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज को चयनकर्ता बनने का ऑफर दिया था। जिस पर हफीज ने उनसे कुछ समय मांगा था। अब हफीज ने चयनकर्ता की भूमिका के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है।
हफीज ने जमीनी स्तर पर काम करने की जताई इच्छा
हारून रशीद के पद से हटने के बाद जका अशरफ के नेतृत्व में नई प्रबंधन समिति राष्ट्रीय चयनकर्ता की खोज में तेजी से जुटी हुई है। इधर, हफीज ने क्रिकेट में योगदान देने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की इच्छा जताई है। एक अन्य प्रमुख पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने इस समय पीसीबी में किसी भी पद को अस्वीकार कर दिया है। उन्होंने इसके पीछे व्यस्तता और पहले के कमिटमेंट्स का हवाला दिया है।
मोईन खान भी राजी नहीं
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर मोईन खान का नाम भी उनके करीबी लोगों द्वारा मुख्य चयनकर्ता के संभावित उम्मीदवार के रूप में बोर्ड अधिकारियों के सामने पेश किया गया था, हालांकि अध्यक्ष ने अभी तक उनसे मुलाकात नहीं की है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार मोईन अपने बेटे आजम खान के करियर की चिंताओं के कारण ऐसे पद लेने के इच्छुक नहीं हैं। उन्हें डर है कि अगर वह यह पद संभालेंगे तो उनके बेटे के प्रदर्शन पर अनावश्यक दबाव पड़ सकता है।
मिस्बाह-उल-हक भी रेस में
चूंकि एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 नजदीक हैं, इसलिए एक मुख्य चयनकर्ता की तलाश अहम हो गई है। कुछ पूर्व क्रिकेटर यह भूमिका निभाने को लेकर आशंकित हैं, उन्हें डर है कि अगर टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुसार नहीं रहा तो उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ सकता है। अधिकारी अब मुख्य चयनकर्ता के पद के लिए आधुनिक क्रिकेट की अच्छी समझ रखने वाले एक स्टार क्रिकेटर की तलाश कर रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक निकट भविष्य में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।